जयपुर. पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंची. वह एयर एशिया की फ्लाइट 15- 1426 से जयपुर आई है. पाटिल शहर में एक निजी कार्यक्रमों में शरीक होने के लिए आई हैं.
प्रतिभा पाटिल की अगवानी के लिए कांग्रेस के कई बड़े नेता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे, इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने प्रतिभा पाटिल कि एयरपोर्ट पर अगवानी की. ममता भूपेश के साथ कांग्रेस नेता सुरेश मिश्रा भी मौजूद रहे. इस दौरान कई सामाजिक संगठन में भी भूपेश का माला एवं शॉल देकर स्वागत किया.
पढ़ें- जयपुर : ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, तो वहीं हरमाड़ा में मिला नवजात का कटा हुआ सर
वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की सुरक्षा के जयपुर एयरपोर्ट पर पुख्ता इंतजाम किए हुए गए थे. एयरपोर्ट से पाटिल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर होने वाले सामूहिक भोज में शामिल भी होंगी, और उसके बाद वह एक निजी शादी में सम्मिलित होंगी.
बता दें कि महाराष्ट्र से जयपुर आए सभी विधायकों के लिए सामूहिक भोज रखा गया है. वहीं पाटिल एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना हो गई हैं, जहां वे राजभवन पहुंचकर राजपाल कलराज मिश्र से मुलाकात भी करेंगी.