ETV Bharat / city

पतंजलि और NIMS के बताने के बाद भी गहलोत सरकार के पास क्यों नहीं जानकारी : राजेंद्र राठौड़ - Rajendra Rathore statement

पतंजलि द्वारा लॉन्च की गई कोरोना की दवा कोरोनिल को लेकर राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ का कहना है कि निम्स क्लिनिकल ट्रायल से जुड़े दस्तावेज पेश कर रहा है, जिसमें यह साफ किया गया है कि चिकित्सा विभाग को इसके बारे में पूर्व में जानकारी दी गई थी. ऐसे में राज्य सरकार को स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट करनी चाहिए.

राजेंद्र राठौड़ का बयान, MEDICINE OF CORONA
राजेंद्र राठौड़ का बयान
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 5:16 PM IST

जयपुर. पतंजलि द्वारा बनाई गए कोरोना की दवा 'कोरोनिल' से जुड़े क्लिनिकल ट्रायल को लेकर प्रदेश के पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने राज्य सरकार से पूरी स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है. पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी ने दावा किया है कि वहां दवा का क्लिनिकल ट्रायल किया गया है. निम्स यूनिवर्सिटी की ओर से कुछ कागजात भी पेश किए गए हैं. जिसमें बताया गया है कि चिकित्सा विभाग को इसके बारे में पूर्व में जानकारी दी गई थी.

राजेंद्र राठौड़ का बयान

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि यदि कागजात सही हैं और पूरे मामले की जानकारी पहले ही निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई थी, तो अब राज्य सरकार को चाहिए कि वह पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी सामने रखें. ताकि इस क्लिनिकल ट्रायल से जुड़ी सभी बातें सामने निकल कर आ सके.

पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने यह भी कहा कि यदि संबंधित विभाग से क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति मिली है और इसके बाद ट्रायल किया गया है तो इसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. अगर चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह को इस बारे में जानकारी दी गई थी, तो इस पूरे मामले को लेकर राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

राजेंद्र राठौड़ का बयान

यह भी पढ़ें - बाबा रामदेव समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ ज्योतिनगर थाने में FIR दर्ज...कोरोनिल के फर्जी ट्रायल का आरोप

वहीं निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी ने भी यह दावा किया था कि क्लिनिकल ट्रायल से पूर्व उन्होंने सभी जरूरी नियमों को फॉलो किया था और इसकी सूचना राज्य सरकार को दी थी. लेकिन चिकित्सा विभाग के एसीएस ने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही थी.

राजेंद्र राठौड़ का बयान, MEDICINE OF CORONA
NIMS की ओर से जारी लेटर

हाइलाइट्स :

  • योग गुरु बाबा रामदेव ने बीते मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कोरोनिल टैबलेट और श्वासारि वटी नाम की दो दवाओं को लॉन्च किया था.
  • इस दवा को लेकर आयुष मंत्रालय का कहना है कि मंत्रालय को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
  • वहीं पतंजलि का कहना है कि उन्होंने जयपुर के निम्स में इसका क्लिनिकल ट्रायल किया है.
  • लॉन्च के बाद ही विवादों में आई पतंजलि की 'कोरोनिल' दवा को लेकर NIMS के चेयरमैन डॉ. बीएस तोमर ने भी दावा किया है कि आयुष मंत्रालय को इसकी जानकारी पहले से थी.
  • मंत्रालय ने फिलहाल पंतजलि की इस दवा पर रोक लगा दी है.
  • राजस्थान सरकार ने कोरोनिल की प्रदेश में बिक्री को पूरी तरह से बैन कर दिया है.
  • वहीं शनिवार को एक अधिवक्ता ने बाबा रामदेव समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ ज्योतिनगर थाने में FIR दर्ज करवाई है. जिसमें कोरोनिल के फर्जी ट्रायल का आरोप लगाया गया है.

जयपुर. पतंजलि द्वारा बनाई गए कोरोना की दवा 'कोरोनिल' से जुड़े क्लिनिकल ट्रायल को लेकर प्रदेश के पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने राज्य सरकार से पूरी स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है. पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी ने दावा किया है कि वहां दवा का क्लिनिकल ट्रायल किया गया है. निम्स यूनिवर्सिटी की ओर से कुछ कागजात भी पेश किए गए हैं. जिसमें बताया गया है कि चिकित्सा विभाग को इसके बारे में पूर्व में जानकारी दी गई थी.

राजेंद्र राठौड़ का बयान

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि यदि कागजात सही हैं और पूरे मामले की जानकारी पहले ही निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से दी गई थी, तो अब राज्य सरकार को चाहिए कि वह पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी सामने रखें. ताकि इस क्लिनिकल ट्रायल से जुड़ी सभी बातें सामने निकल कर आ सके.

पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने यह भी कहा कि यदि संबंधित विभाग से क्लिनिकल ट्रायल की अनुमति मिली है और इसके बाद ट्रायल किया गया है तो इसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. अगर चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह को इस बारे में जानकारी दी गई थी, तो इस पूरे मामले को लेकर राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

राजेंद्र राठौड़ का बयान

यह भी पढ़ें - बाबा रामदेव समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ ज्योतिनगर थाने में FIR दर्ज...कोरोनिल के फर्जी ट्रायल का आरोप

वहीं निम्स मेडिकल यूनिवर्सिटी ने भी यह दावा किया था कि क्लिनिकल ट्रायल से पूर्व उन्होंने सभी जरूरी नियमों को फॉलो किया था और इसकी सूचना राज्य सरकार को दी थी. लेकिन चिकित्सा विभाग के एसीएस ने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही थी.

राजेंद्र राठौड़ का बयान, MEDICINE OF CORONA
NIMS की ओर से जारी लेटर

हाइलाइट्स :

  • योग गुरु बाबा रामदेव ने बीते मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कोरोनिल टैबलेट और श्वासारि वटी नाम की दो दवाओं को लॉन्च किया था.
  • इस दवा को लेकर आयुष मंत्रालय का कहना है कि मंत्रालय को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
  • वहीं पतंजलि का कहना है कि उन्होंने जयपुर के निम्स में इसका क्लिनिकल ट्रायल किया है.
  • लॉन्च के बाद ही विवादों में आई पतंजलि की 'कोरोनिल' दवा को लेकर NIMS के चेयरमैन डॉ. बीएस तोमर ने भी दावा किया है कि आयुष मंत्रालय को इसकी जानकारी पहले से थी.
  • मंत्रालय ने फिलहाल पंतजलि की इस दवा पर रोक लगा दी है.
  • राजस्थान सरकार ने कोरोनिल की प्रदेश में बिक्री को पूरी तरह से बैन कर दिया है.
  • वहीं शनिवार को एक अधिवक्ता ने बाबा रामदेव समेत 4 अन्य लोगों के खिलाफ ज्योतिनगर थाने में FIR दर्ज करवाई है. जिसमें कोरोनिल के फर्जी ट्रायल का आरोप लगाया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.