ETV Bharat / city

राजस्थान की पहली महिला स्पीकर सुमित्रा सिंह कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 6:33 PM IST

राजस्थान की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह कोरोना पॉजिटिव आई हैं. सुमित्रा सिंह ने निजी लैब में कोरोना की जांच करवाई थी. जहां उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद उनको इलाज के लिए जयपुर के प्रताप नगर स्थित कोविड-19 डेडीकेटेड आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि सुमित्रा सिंह 9 बार विधायक रह चुकी हैं.

sumitra singh, sumitra singh corona positive
राजस्थान की पहली महिला स्पीकर सुमित्रा सिंह कोरोना पॉजिटिव

जयपुर. प्रदेश में पॉलीटिकल लीडर्स भी अब लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी लाल मीणा के बाद अब राजस्थान की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल सुमित्रा सिंह ने कोरोना के लक्षण दिखने के बाद एक निजी लैब में कोरोना की जांच करवाई थी. जिसके बाद शनिवार को उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

पढ़ें: कोरोना काल का फायदा उठाकर सरकार गिराने का काम कर रही BJP : प्रताप सिंह खाचरियावास

सुमित्रा सिंह को जयपुर के प्रताप नगर स्थित कोविड-19 डेडीकेटेड आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने फोन करके सुमित्रा सिंह से बात की और उनके कुशलक्षेम पूछी. चिकित्सा मंत्री ने आर यू एच एस अस्पताल में ही भर्ती हनुमान बेनीवाल और सांसद किरोड़ी लाल मीणा से भी बात की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. चिकित्सा मंत्री ने सवाई मानसिंह अस्पताल के प्रिंसिपल से बात कर तीनों नेताओं के समुचित उपचार के निर्देश दिए. राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने भी ट्वीट करके सुमित्रा सिंह के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की.

कौन हैं सुमित्रा सिंह

सुमित्रा सिंह राजस्थान की पहली और इकलौती महिला विधानसभा अध्यक्ष हैं. 2004 में वो 12वीं विधानसभा की अध्यक्षा रही थी. सुमित्रा सिंह 9 बार विधायक रह चुकी हैं. 1957 में अखिल भारतीय कांग्रेस की टिकट पर झुंझुनू के पिलानी से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बनी. 1962 के बाद वो 4 बार झुंझुनू से विधायक चुनी गई. आखिरी बार सुमित्रा सिंह 2003 में भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थी.

जयपुर. प्रदेश में पॉलीटिकल लीडर्स भी अब लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी लाल मीणा के बाद अब राजस्थान की पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल सुमित्रा सिंह ने कोरोना के लक्षण दिखने के बाद एक निजी लैब में कोरोना की जांच करवाई थी. जिसके बाद शनिवार को उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

पढ़ें: कोरोना काल का फायदा उठाकर सरकार गिराने का काम कर रही BJP : प्रताप सिंह खाचरियावास

सुमित्रा सिंह को जयपुर के प्रताप नगर स्थित कोविड-19 डेडीकेटेड आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने फोन करके सुमित्रा सिंह से बात की और उनके कुशलक्षेम पूछी. चिकित्सा मंत्री ने आर यू एच एस अस्पताल में ही भर्ती हनुमान बेनीवाल और सांसद किरोड़ी लाल मीणा से भी बात की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. चिकित्सा मंत्री ने सवाई मानसिंह अस्पताल के प्रिंसिपल से बात कर तीनों नेताओं के समुचित उपचार के निर्देश दिए. राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने भी ट्वीट करके सुमित्रा सिंह के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की.

कौन हैं सुमित्रा सिंह

सुमित्रा सिंह राजस्थान की पहली और इकलौती महिला विधानसभा अध्यक्ष हैं. 2004 में वो 12वीं विधानसभा की अध्यक्षा रही थी. सुमित्रा सिंह 9 बार विधायक रह चुकी हैं. 1957 में अखिल भारतीय कांग्रेस की टिकट पर झुंझुनू के पिलानी से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बनी. 1962 के बाद वो 4 बार झुंझुनू से विधायक चुनी गई. आखिरी बार सुमित्रा सिंह 2003 में भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.