ETV Bharat / city

कोरोना की रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर विशेष कोर ग्रुप का गठन, CM के अनुमोदन के बाद मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश - राजस्थान की खबर

जयपुर में शनिवार को सीएम के दिशा-निर्देश के बाद तक विशेष कोर ग्रुप का गठन किया. इसमें ग्राम विकास अधिकारी संयोजक और पटवारी सह संयोजक हैं. वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शनिवार को मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने आदेश जारी कर दिए हैं.

विशेष कोर ग्रुप का गठन, Formation of Special Core Group
ग्राम स्तर पर विशेष कोर ग्रुप का गठन
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 9:17 PM IST

जयपुर. कोरोना की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष कोर ग्रुप का गठन किया है. ऐसे में सीएम के अनुमोदन के बाद सीएस डीबी गुप्ता के फाइल पर अनुमोदन के साथ आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.

ग्राम स्तर पर विशेष कोर ग्रुप का गठन

मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की तरफ से इसे लेकर जारी आदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप का गठन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ. इसमें ग्राम विकास अधिकारी संयोजक और पटवारी सह संयोजक हैं. साथ ही उपखण्ड स्तर पर भी इसी तरह के कोर ग्रुप का गठन किया गया है.

पढ़ेंः कोरोना के खिलाफ 'जंग' के लिए मैदान में उतरा नन्हा 'सिपाही', दान की अपनी बचत और हाथ जोड़कर की अपील

एसडीएम की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में उपखंड मजिस्ट्रेट या इंसिडेंट कमांडर अध्यक्ष हैं. पंचायत समिति विकास अधिकारी इसके संयोजक और तहसीलदार इसके सह संयोजक हैं. पुलिस उप मुख्य अधीक्षक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी PWD के मुख्य अभियंता, ब्लॉक चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक निदेशक कृषि या सहायक कृषि अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और कृषि उपज मंडी समिति सचिव इसके सदस्य हैं.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में कोरोना की दस्तक, बाप-बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव, 1 km का एरिया सील

प्रदेश में लगातार करोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब शहरों से गांव की ओर कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 दिन पहले यानी शुक्रवार को कोरोना संक्रमण को लेकर हुई समीक्षा बैठक में इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शनिवार को मुख्य सचिव डीबी गुप्ता नहीं आदेश जारी कर दिए.

जयपुर. कोरोना की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष कोर ग्रुप का गठन किया है. ऐसे में सीएम के अनुमोदन के बाद सीएस डीबी गुप्ता के फाइल पर अनुमोदन के साथ आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.

ग्राम स्तर पर विशेष कोर ग्रुप का गठन

मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की तरफ से इसे लेकर जारी आदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप का गठन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में हुआ. इसमें ग्राम विकास अधिकारी संयोजक और पटवारी सह संयोजक हैं. साथ ही उपखण्ड स्तर पर भी इसी तरह के कोर ग्रुप का गठन किया गया है.

पढ़ेंः कोरोना के खिलाफ 'जंग' के लिए मैदान में उतरा नन्हा 'सिपाही', दान की अपनी बचत और हाथ जोड़कर की अपील

एसडीएम की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में उपखंड मजिस्ट्रेट या इंसिडेंट कमांडर अध्यक्ष हैं. पंचायत समिति विकास अधिकारी इसके संयोजक और तहसीलदार इसके सह संयोजक हैं. पुलिस उप मुख्य अधीक्षक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी PWD के मुख्य अभियंता, ब्लॉक चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक निदेशक कृषि या सहायक कृषि अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी और कृषि उपज मंडी समिति सचिव इसके सदस्य हैं.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में कोरोना की दस्तक, बाप-बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव, 1 km का एरिया सील

प्रदेश में लगातार करोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब शहरों से गांव की ओर कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 दिन पहले यानी शुक्रवार को कोरोना संक्रमण को लेकर हुई समीक्षा बैठक में इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शनिवार को मुख्य सचिव डीबी गुप्ता नहीं आदेश जारी कर दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.