जयपुर. जनसंपर्क कर्मियों की प्रतिनिधि संस्था जनसंपर्क वैचारिक की कार्यकारिणी का गठन किया गया है. नवगठित जनसंपर्क वैचारिकी के अध्यक्ष सूचना व जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक अरुण जोशी को बनाया गया है. वहीं सहायक निदेशक डॉ. लोकेश चंद्र शर्मा वैचारिकी के महासचिव होंगे.
बता दें कि नवगठित जनसंपर्क वैचारिकी मीडिया व जनसंपर्क कर्मियों की मदद की पहल करेगी. वैचारिकी के अध्यक्ष अरुण जोशी के अनुसार मीडिया और जनसंपर्क कर्मी अल्प वेतनभोगी, निष्ठावान और स्वाभिमानी होते हैं. विपरीत परिस्थितियों में भी वे काम करते हैं और स्वयं के लिए किसी तरह की मांग भी नहीं करते. उनके अनुसार ऐसी स्थिति में मीडिया के प्रतिनिधियों और जनसंपर्क कर्मियों की आवश्यक मदद के लिए ये संस्था आगे आएगी.
पढ़ेंः मंत्री मास्टर भंवरलाल को एयरलिफ्ट कर मेदांता अस्पताल में किया गया शिफ्ट
नवगठित जनसंपर्क वैचारिकी में अतिरिक्त निदेशक प्रेम प्रकाश त्रिपाठी और अलका सक्सेना को संरक्षक बनाया गया है. इसी तरह शिव चंद्र मीणा और श्रवण मेहरडा उपाध्यक्ष होंगे. विभाग में सहायक निदेशक लीलाधर को कोषाध्यक्ष और सहायक निदेशक जसराम मीणा व मुख्य फोटो अधिकारी अशोक गोरावा संयुक्त सचिव का काम देखेंगे.