ETV Bharat / city

Forever Beauty Contest का जयपुर में रंगारंग आगाज - Forever Beauty Contest

राजधानी जयपुर में फॉरएवर मिस, मिसेज एंड टीन इंडिया 2022 सीजन 2 का आगाज हो गया है. पहले दिन सिटी विनर्स की क्राउनिंग की गई. मुंबई, कोलकाता, दिल्ली समेत अन्य शहरों की मॉडल्स की ऑनलाइन ताजपोशी की गई.

Forever Beauty Contest
जयपुर में रंगारंग आगाज
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 8:17 AM IST

जयपुर. फॉरएवर ब्यूटी कॉन्टेस्ट इस बार ऑनलाइन मोड में अनूठा रैंप वॉक भी हुआ (Forever Beauty Contest ). वो ऐसे कि मॉडल्स ने घर बैठे रैंप वॉक किया. 50 से ज्यादा मॉडल्स को उनके फैमिली मेंबर्स ने विनर का ताज पहनाया. पेजेंट के ऑफिशियल एप्लीकेशन पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए चारों दिन शो का लाइव टेलीकास्ट होगा. लास्ट ईयर की विनर मॉडल सलोनी गुसैन को एक्ट्रेस के तौर पर लॉन्च किया गया. जयपुर के एक निजी होटल में फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से 22 अगस्त तक ऑनलाइन मोड पर आयोजित किया गया.

फॉरएवर ब्यूटी प्रतियोगिता हिंदुस्तान के सबसे बड़े नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट "फॉरएवर मिस, मिसेज एंड मिस टीन 2022 सीजन 2" के तौर पर जानी जाती है. इस बार दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, भोपाल, अमृतसर जैसे शहरों में बैठी मॉडल्स की घर बैठे ही ऑनलाइन क्राउनिंग की गई. साथ ही इवेंट में डांस परफॉरमेंस, सॉन्ग लॉन्चिंग जैसी अन्य एक्टिविटीज का भी तड़का लगा.

Forever Beauty Contest
मॉडल सलोनी गुसैन

शो आयोजक (एस्ट्रो राज) राजेश अग्रवाल ने बताया कि चार दिवसीय इवेंट के पहले दिन सिटी विनर्स की 50 से ज्यादा मॉडल्स को ऑनलाइन तरीके से उनके फैमिली मेंबर्स ने विनर का ताज पहनाया. बाकी के तीन दिन बची हुई सिटी लेवल की ही विनर्स को सैश और क्राउन पहनाया जाएगा. इस ऑनलाइन क्राउनिंग सेरेमनी के लिए एक ग्रैंड स्टूडियो को तैयार किया गया है, जहां क्राउनिंग सेरेमनी को शूट और आयोजित किया जा रहा है. इवेंट को चारों दिन इस शो के ऑफिशियल एप्लीकेशन और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए टेलीकास्ट किया जा रहा है. जिससे इस पेजेंट से जुड़ी हर एक पार्टिसिपेंट्स, मेंबर्स और गेस्ट मेंबर्स कहीं से भी देख सकते हैं.

Forever Beauty Contest
परिजनों ने की ताजपोशी

पढे़ं-Fashion Show in Jaipur : फैशन शो में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की पत्नी ने किया रैंप वॉक, कोटा डोरिया साड़ी को किया प्रमोट

यह ब्यूटी पेजेंट सेगमेंट में हो रहा अपने आप में एक खास प्रयोग है, जो कि देश में पहली बार किया जा रहा है. अग्रवाल ने बताया कि इस बार तीन स्टेप्स में शो को प्लान और डिजाइन किया गया है. जिसमें पहला चरण सिटी विनर्स, दूसरा स्टेट विनर्स और तीसरा नेशनल लेवल की विनर्स का है. सितंबर में स्टेट लेवल फिनाले और दिसंबर में नेशनल लेवल फिनाले का आयोजन जयपुर में ही ऑफलाइन मोड पर किया जाएगा.

Forever Beauty Contest
ऑनलाइन मोड में ब्यूटी शो

सह आयोजक खुशी ने बताया कि देश में पहली बार इतना बड़ा लाइव शो आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया इस प्लेटफार्म के जरिए फ्यूचर में गर्ल्स को बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी मिलने वाली है. इस मंच के जरिए पुरानी मॉडल्स को एक्ट्रेस के तौर पर लांच किया गया है. देशभर में बहुत सारी सिटीज होती है. पेरेंट्स अपनी बेटियों को दूर जाना अलाउ नहीं करते हैं ऐसे में उनके लिए ये बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी है कि वो अपने घर से परिवार के साथ पार्टिसिपेट कर सकती हैं. फिलहाल इवेंट को ऑनलाइन मोड पर रखा गया है, भविष्य में ऑफलाइन परफॉर्मेंस भी रखा जाएगा.

जयपुर. फॉरएवर ब्यूटी कॉन्टेस्ट इस बार ऑनलाइन मोड में अनूठा रैंप वॉक भी हुआ (Forever Beauty Contest ). वो ऐसे कि मॉडल्स ने घर बैठे रैंप वॉक किया. 50 से ज्यादा मॉडल्स को उनके फैमिली मेंबर्स ने विनर का ताज पहनाया. पेजेंट के ऑफिशियल एप्लीकेशन पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए चारों दिन शो का लाइव टेलीकास्ट होगा. लास्ट ईयर की विनर मॉडल सलोनी गुसैन को एक्ट्रेस के तौर पर लॉन्च किया गया. जयपुर के एक निजी होटल में फॉरएवर स्टार इंडिया की ओर से 22 अगस्त तक ऑनलाइन मोड पर आयोजित किया गया.

फॉरएवर ब्यूटी प्रतियोगिता हिंदुस्तान के सबसे बड़े नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट "फॉरएवर मिस, मिसेज एंड मिस टीन 2022 सीजन 2" के तौर पर जानी जाती है. इस बार दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद, भोपाल, अमृतसर जैसे शहरों में बैठी मॉडल्स की घर बैठे ही ऑनलाइन क्राउनिंग की गई. साथ ही इवेंट में डांस परफॉरमेंस, सॉन्ग लॉन्चिंग जैसी अन्य एक्टिविटीज का भी तड़का लगा.

Forever Beauty Contest
मॉडल सलोनी गुसैन

शो आयोजक (एस्ट्रो राज) राजेश अग्रवाल ने बताया कि चार दिवसीय इवेंट के पहले दिन सिटी विनर्स की 50 से ज्यादा मॉडल्स को ऑनलाइन तरीके से उनके फैमिली मेंबर्स ने विनर का ताज पहनाया. बाकी के तीन दिन बची हुई सिटी लेवल की ही विनर्स को सैश और क्राउन पहनाया जाएगा. इस ऑनलाइन क्राउनिंग सेरेमनी के लिए एक ग्रैंड स्टूडियो को तैयार किया गया है, जहां क्राउनिंग सेरेमनी को शूट और आयोजित किया जा रहा है. इवेंट को चारों दिन इस शो के ऑफिशियल एप्लीकेशन और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए टेलीकास्ट किया जा रहा है. जिससे इस पेजेंट से जुड़ी हर एक पार्टिसिपेंट्स, मेंबर्स और गेस्ट मेंबर्स कहीं से भी देख सकते हैं.

Forever Beauty Contest
परिजनों ने की ताजपोशी

पढे़ं-Fashion Show in Jaipur : फैशन शो में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की पत्नी ने किया रैंप वॉक, कोटा डोरिया साड़ी को किया प्रमोट

यह ब्यूटी पेजेंट सेगमेंट में हो रहा अपने आप में एक खास प्रयोग है, जो कि देश में पहली बार किया जा रहा है. अग्रवाल ने बताया कि इस बार तीन स्टेप्स में शो को प्लान और डिजाइन किया गया है. जिसमें पहला चरण सिटी विनर्स, दूसरा स्टेट विनर्स और तीसरा नेशनल लेवल की विनर्स का है. सितंबर में स्टेट लेवल फिनाले और दिसंबर में नेशनल लेवल फिनाले का आयोजन जयपुर में ही ऑफलाइन मोड पर किया जाएगा.

Forever Beauty Contest
ऑनलाइन मोड में ब्यूटी शो

सह आयोजक खुशी ने बताया कि देश में पहली बार इतना बड़ा लाइव शो आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया इस प्लेटफार्म के जरिए फ्यूचर में गर्ल्स को बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी मिलने वाली है. इस मंच के जरिए पुरानी मॉडल्स को एक्ट्रेस के तौर पर लांच किया गया है. देशभर में बहुत सारी सिटीज होती है. पेरेंट्स अपनी बेटियों को दूर जाना अलाउ नहीं करते हैं ऐसे में उनके लिए ये बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी है कि वो अपने घर से परिवार के साथ पार्टिसिपेट कर सकती हैं. फिलहाल इवेंट को ऑनलाइन मोड पर रखा गया है, भविष्य में ऑफलाइन परफॉर्मेंस भी रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.