ETV Bharat / city

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने किया दौरा

author img

By

Published : Jun 20, 2020, 9:56 PM IST

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीवों की मौत के बाद शनिवार को वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वन्यजीवों की तमाम व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Forest Minister Sukhram Vishnoi, jaipur news
वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने किया दौरा

जयपुर. वन मंत्री ने वन्यजीवों के एंक्लोजर में जाकर उनकी व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. वन मंत्री के साथ वन विभाग के अधिकारी के मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव केसी मीणा, डीएफओ सुदर्शन शर्मा, एसीएफ जगदीश गुप्ता, पशु चिकित्सक डॉक्टर अशोक तंवर समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बताया कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर रुद्र और लॉयन सिद्धार्थ की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि दोनों वन्यजीवों की मौत का कारण लेप्टोस्पायरोसिस है.

वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने किया दौरा

हालांकि वन्यजीवों की जांच के लिए सैंपल आईवीआरआई बरेली (यूपी) भेजे गए हैं. जिनकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद अन्य वन्यजीवों के भी सैंपल लिए गए हैं. जिनको भी जांच के लिए बरेली (यूपी) भेजा गया है. पार्क में बाकी वन्यजीव स्वस्थ हैं. स्क्रीनिंग करने पर किसी भी वन्यजीव में कोई बीमारी सामने नहीं आई है. डॉक्टर्स टीम लगातार वन्यजीवों की मॉनिटरिंग कर रही है और समय-समय पर आवश्यक मेडिसिन भी दी जा रही है ताकि वन्यजीव को सुरक्षित रखा जा सके.

पढ़ेंः नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के सभी बिग कैट्स का लीवर फंक्शन रिपोर्ट आया सामान्य

उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद मेरा नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में चौथा दौरा है. भारत में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गर्मी से बचाने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि दौरा करने पर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के सभी वन्यजीव सुरक्षित पाए हुए हैं. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वन्यजीवों में कोई बीमारी ना फैले, इसके लिए भी दवाइयां दी जा रही है. वन्यजीवों के खाने पीने और साफ-सफाई समेत सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीव की मौत होने से कई लॉयन और टाइगर की जोड़ियां भी खत्म हो गई है. ऐसे में नए मेहमान लाने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ेंः नहीं रहा नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की शान 'रुद्र'

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का दौरा करने के बाद वन मंत्री सुखराम बिश्नोई जयपुर चिड़ियाघर का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने चिड़ियाघर में सभी वन्यजीवों की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली और वन विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. बता दें कि शुक्रवार को जयपुर चिड़ियाघर में इकलौते नर शुतुरमुर्ग बाहुबली की मौत हो गई थी. वहीं नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी कुछ दिन पहले ही टाइगर रुद्र और लॉयन सिद्धार्थ की भी मौत हो गई थी. जिसके बाद वन मंत्री ने दोनों जगहों पर दौरा किया है और तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

जयपुर. वन मंत्री ने वन्यजीवों के एंक्लोजर में जाकर उनकी व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. वन मंत्री के साथ वन विभाग के अधिकारी के मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव केसी मीणा, डीएफओ सुदर्शन शर्मा, एसीएफ जगदीश गुप्ता, पशु चिकित्सक डॉक्टर अशोक तंवर समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे. वन मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बताया कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में टाइगर रुद्र और लॉयन सिद्धार्थ की मौत हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि दोनों वन्यजीवों की मौत का कारण लेप्टोस्पायरोसिस है.

वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने किया दौरा

हालांकि वन्यजीवों की जांच के लिए सैंपल आईवीआरआई बरेली (यूपी) भेजे गए हैं. जिनकी जांच रिपोर्ट आना बाकी है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद अन्य वन्यजीवों के भी सैंपल लिए गए हैं. जिनको भी जांच के लिए बरेली (यूपी) भेजा गया है. पार्क में बाकी वन्यजीव स्वस्थ हैं. स्क्रीनिंग करने पर किसी भी वन्यजीव में कोई बीमारी सामने नहीं आई है. डॉक्टर्स टीम लगातार वन्यजीवों की मॉनिटरिंग कर रही है और समय-समय पर आवश्यक मेडिसिन भी दी जा रही है ताकि वन्यजीव को सुरक्षित रखा जा सके.

पढ़ेंः नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के सभी बिग कैट्स का लीवर फंक्शन रिपोर्ट आया सामान्य

उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद मेरा नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में चौथा दौरा है. भारत में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गर्मी से बचाने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि दौरा करने पर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के सभी वन्यजीव सुरक्षित पाए हुए हैं. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के वन्यजीवों में कोई बीमारी ना फैले, इसके लिए भी दवाइयां दी जा रही है. वन्यजीवों के खाने पीने और साफ-सफाई समेत सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में वन्यजीव की मौत होने से कई लॉयन और टाइगर की जोड़ियां भी खत्म हो गई है. ऐसे में नए मेहमान लाने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ेंः नहीं रहा नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की शान 'रुद्र'

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का दौरा करने के बाद वन मंत्री सुखराम बिश्नोई जयपुर चिड़ियाघर का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने चिड़ियाघर में सभी वन्यजीवों की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली और वन विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. बता दें कि शुक्रवार को जयपुर चिड़ियाघर में इकलौते नर शुतुरमुर्ग बाहुबली की मौत हो गई थी. वहीं नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भी कुछ दिन पहले ही टाइगर रुद्र और लॉयन सिद्धार्थ की भी मौत हो गई थी. जिसके बाद वन मंत्री ने दोनों जगहों पर दौरा किया है और तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.