शाहपुरा (जयपुर). लॉकडाउन के बावजूद खनन माफिया धड़ल्ले से अवैध खनन कार्य मे जुटे हुए हैं. अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची शाहपुरा वनकर्मियों की टीम पर लोगों ने लाठी-पत्थरों से हमला कर दिया. साथ ही वे पत्थरों से भरे जब्त 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए. वहीं इस घटना में 2 वनकर्मी घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार शाहपुरा थाना इलाके के रघुनाथपुरा गांव स्थित वन क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से खनन कर पत्थरों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में भर रहे थी. इसकी जानकारी मिलने पर शाहपुरा वन विभाग के फॉरेस्टर और उनकी टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम को देखकर खनन कार्य कर रहे लोग मौके पर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर पहाड़ी की ओर भाग गए. इसके बाद वन विभाग की टीम वहां खड़े दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर शाहपुरा स्थित रेंज कार्यालय की ओर रवाना हो गई. जिसके बाद थोड़ी दूर पहुंचने के बाद रघुनाथपुरा मोड़ के पास करीब आधा दर्जन लोग वहां पहुंचे और गाड़ी आड़े लगाकर वनकर्मियों को घेर लिया. उन्होंने लाठी और पत्थरों से वनकर्मियों पर हमला कर दिया और गाली-गलौच करते हुए फॉरेस्टर की वर्दी भी फाड़ दी.
यह भी पढ़ें. लॉकडाउन: 10वीं-12वीं के छात्रों को देनी होगी परीक्षा, शेष बचे अगली कक्षा में होंगे क्रमोन्नत
वहीं अचानक हुए हमले से वनकर्मी सकते में आ गए. वनकर्मियों ने जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई. इस हमले में फॉरेस्टर बाबूलाल और वनरक्षक कानाराम चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार दे गया. यह घटना के संबंध में शाहपुरा पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दी गई है.