जयपुर. प्रदेश में संभागीय आयुक्त के निर्देश पर कई सरकारी दफ्तरों में वर्दी को लेकर अलर्ट नजर आया. जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के निर्देशों के बाद वन विभाग के कार्मिक भी वर्दी में नजर आए.
बता दें कि कई सालों बाद वन विभाग में फर्स्ट रेंजर से लेकर वनपाल, फारेस्ट गार्ड सभी वर्दी पहने हुए कार्यालय पहुंचे. सभी कार्मिकों को वर्दी में देख विभाग में कॉर्पोरेट जैसा लुक नजर आया. वहीं, वर्दी पहने के बाद कार्मिकों में एक अलग ही एनर्जी और जोश भी दिखाई दिया. वन विभाग में रेंजर से लेकर गार्ड तक सभी वर्दी में दिखाई देने जयपुर चिडियाघर, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में भ्रमण करने आने वाले पर्यटकों को भी अब वन कार्मिकों की पहचान दिखाई देगी.
पहले सिविल में होने से वन कार्मिकों को पहचानने में पर्यटकों को कई समस्यााओं को सामना करना पडता था. साथ ही जू में भ्रमण करने आने वाले पर्यटकों को अपनी समस्या बताने के लिए कार्मिक की पहचान करने में अब परेशानी नहीं होगी.
पढ़ें: भीलवाड़ा : निजी अस्पताल में किशोरी की मौत को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन...गिरफ्तारी की मांग
कर्मचारियों ने भी वर्दी पहने अपने आप में प्राउड फिल कर रहे हैं. जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा के आदेश अनुसार जिन अधिकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफॉर्म अलाउ है, उन्हें ड्यूटी टाइम पर ऑफिस और फील्ड दोनों जगह पर अनिवार्य रूप से यूनिफॉर्म पहनकर रहना होगा. इसके बावजूद अगर कोई भी अधिकारी कर्मचारी बिना यूनिफॉर्म पाया जाता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही यूनिफॉर्म नहीं पहनने वाले कर्मचारी से वर्दी भत्ते राशि की वसूली भी की जाएगी.