जयपुर. बांसखो कस्बा स्थित नईनाथ धाम में बांसखो के विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और समाजसेवी कार्यकर्ताओं की ओर से लगातार बेसहारा जानवरों गाय और पशु पक्षियों के लिए चारा, पानी और घीया, टमाटर, हरा चारा और बंदरों के लिए केले व भूंगड़े की रोज व्यवस्था करते हैं.
साथ ही यदि कहीं भी किसी भी जगह पर कोई गाय या कोई भी पशू पक्षी के साथ कोई घटना हो जाती हैं तो मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता निःशुल्क सहयोग करते हैं. कार्यकर्ता दिन रात पशुओं की सेवा में लगे रहते हैं और गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए भी सदैव तत्पर रहते हैं. इस दौरान बजरंग दल के सदस्य मनीष शर्मा, कैलाश गोस्वामी, संजय सोनी, हेमन्त शर्मा और टीम के सभी सदस्य मौजूद थे.
पढ़ें- Fuel Price : पेट्रोल के दाम 'शतक' से 8 पैसे दूर, जानें कितना बढ़ा PRICE
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के कर्मचारियों को राहत
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद बिग कैट्स के सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजे गए थे. शुक्रवार को जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने से वन विभाग को राहत मिल गई. हालांकि शेर त्रिपुर के सैंपल जांच के लिए दोबारा आईवीआरआई बरेली भेजे जाएंगे. पिछले दिनों शेर त्रिपुर की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई थी.