नई दिल्ली. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जैसे-जैसे हरियाणा के हथिनी कुंड से पानी छोड़ा जा रहा है, यमुना के किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराता जा रहा है. इससे निगम बोध घाट भी अछूता नहीं है. ईटीवी भारत की टीम इसी की पड़ताल करने निगम बोध घाट पहुंची.
ईटीवी भारत ने लोगों से की बातचीत
यमुना के किनारे बना वह मंदिर जहां आम दिनों में लोग आसानी से पहुंच पाते थे, आज पानी के बीचो-बीच दिख रहा है. यहां पर लोगों को भी इस बढ़ते पानी से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत ने यहां पर कई लोगों से बातचीत भी की जिन्होंने बढ़ते जलस्तर के कारण सामने आ रही अपनी परेशानियां साझा की.
बता दें कि रविवार शाम हथिनीकुंड बराज से जो पानी छोड़ा गया था वह अभी तक दिल्ली नहीं पहुंचा है और इसके बाद आज भी भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है, इस पूरे पानी के दिल्ली पहुंचने के बाद न सिर्फ निगमबोध घाट के ऊपर तक पानी आ जाएगा, बल्कि पूरी दिल्ली के लिए यह समस्या का कारण बनेगा.