जयपुर. शहर में नगर निगम के सभी जोन में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर जिला प्रशासन की ओर से पर्यवेक्षण अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं. जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि इस बार नगर निगम के सभी 8 जोन में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. हर नियंत्रण कक्ष में जिला प्रशासन के अतिरिक्त जिला कलेक्टर और उपखंड अधिकारी स्तर तक के अधिकारियों को पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया गया है. नगर निगम के आठों जोन में उपायुक्तों को प्रभारी नियुक्त किया गया है.
डॉ. जोगाराम ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे राउंड दी क्लॉक कार्यरत रहेंगेय. साथ ही जिला स्तर पर स्थापित जिला ईओसी के नंबर 0141- 2204475, 2204476 है. टोल फ्री नंबर 1077 भी 24 घंटे काम करेगा. बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर आमजन की ओर से प्राप्त शिकायतों और समस्याओं का संबंधित प्रभारी अधिकारी की ओर से जल्द निस्तारण किया जाएगा.
बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारियों के नंबर निम्न हैंः
- केंद्रीय नियंत्रण कक्ष अग्निशमन केंद्र बनीपार्क पर एडीएम दक्षिण शंकर लाल सैनी को पर्यवेक्षण अधिकारी, मुकेश चंद गुप्ता को प्रभारी अधिकारी और जगदीश चंद्र फुलवरिया को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. यहां के टेलीफोन नंबर 0141- 2201898 और 2203518 हैं.
- हवामहल पूर्व जोन नियंत्रण कक्ष एवं घाटगेट अग्निशमन केंद्र पर एडीएम उत्तर बीरबल सिंह को पर्यवेक्षण अधिकारी बनाया गया है और उपायुक्त हवामहल पूर्व जोन के रामकिशोर मीणा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. यहां का मोबाइल नंबर 041- 2615550 है.
- मानसरोवर जोन नियंत्रण कक्ष एवं मानसरोवर अग्निशमन केंद्र पर उप जिला मजिस्ट्रेट जगत राजेश्वर को पर्यवेक्षण अधिकारी और उपयुक्त मानसरोवर जोन राष्ट्रदीप यादव को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. यहां का मोबाइल नंबर 0141- 2395566 है.
- सिविल लाइन जोन नियंत्रण कक्ष पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट तृतीय राजेंद्र सिंह कविया को पर्यवेक्षण अधिकारी और उपायुक्त ममता नागर को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है और यहां का मोबाइल नंबर जीरो 0141-2744697 है.
- विद्याधर नगर जोन नियंत्रण कक्ष पर एसडीएम जयपुर प्रथम युगांतर शर्मा को पर्यवेक्षण अधिकारी और विद्याधर नगर जोन के उपायुक्त करणी सिंह को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है, यहां का मोबाइल नंबर 0141-2302436 है.
- सांगानेर जोन नियंत्रण कक्ष के लिए उपखंड अधिकारी सांगानेर घनश्याम शर्मा को पर्यवेक्षण अधिकारी और सांगानेर के उपायुक्त दिलीप सिंह को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. यहां के मोबाइल नंबर 041-2733882 और 2730252 हैं.
- आमेर नियंत्रण कक्ष के लिए आमेर एसडीएम लक्ष्मीकांत कटारा को पर्यवेक्षण और आमेर जोन के उपायुक्त प्रियव्रत सिंह चारण को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. यहां का मोबाइल नंबर 039 2531281 है.
- हवामहल जोन पश्चिम नियंत्रण कक्ष के लिए एसडीएम उत्तर ओम प्रभा को पर्यवेक्षण और उपायुक्त सुरेंद्र सिंह यादव को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है और यहां का मोबाइल नंबर 0141-2320302 है.
- मोती डूंगरी जोन नियंत्रण कक्ष एवं मालवीय नगर अग्निशमन केंद्र के लिए एडीएम पूर्व राजीव पांडे को पर्यवेक्षण और मोतीडूंगरी के उपयुक्त सुरेश चौधरी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है. यहां के मोबाइल नंबर 0141-2656086 और 8764879800 हैं.