ETV Bharat / city

जयपुर : कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पर सांभर में पांच दुकानें सीज - जयपुर में दुकान सीज

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रदेशभर में कहर बरपा रही है. इससे बचाव के लिए सरकार ने कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए जरूरी सामानों से जुड़ी दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. जयपुर जिले के सांभर कस्बे में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते पाए जाने पर पांच दुकानों को सीज कर दिया गया है.

Shop seas in jaipur
जयपुर में दुकान सीज
author img

By

Published : May 14, 2021, 8:57 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रदेशभर में कहर बरपा रही है. इससे बचाव के लिए सरकार ने कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए जरूरी सामानों से जुड़ी दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. शुक्रवार जयपुर जिले के सांभर कस्बे में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते पाए जाने पर पांच दुकानों को सीज कर दिया गया है. इनमें से दो दुकानों पर एसडीएम ने और तीन दुकानों पर तहसीलदार ने कार्रवाई की है. दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया है.

जानकारी के अनुसार, सांभर लेक एसडीएम राजकुमार कस्वां ने सांभर में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तीन दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए. उन्होंने मौके पर नगर पालिका की टीम को बुलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सहायक अभियंता रवि कुमार कुमावत के नेतृत्व में पहुंची पालिका की टीम ने तीन दुकानों को सीज किया और दुकानदारों पर जुर्माना लगाया.

पढ़ें- सुबह उठते ही केंद्र को गालियां बकना बंद करें गहलोत सरकार: गुलाबचंद कटारिया

उन्होंने भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की हिदायत दी और अन्य दुकानदारों से भी कोविड गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. इस दौरान पालिका के कनिष्ठ सहायक दलपत सिंह राठौड़, गणेश नारायण शर्मा, मुकेश जाट, विनोद पारीक और नेमीचंद ने आमजन को मास्क का वितरण किया और शारीरिक दूरी संबंधी नियमों का पालन करने की हिदायत दी. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने और अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील भी की.

इसी तरह सांभर लेक तहसीलदार हरिसिंह राव ने कोरसीना और बरडोती गांव में आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करते पाए जाने पर कोरसीना गांव में एक और बरडोती गांव में दो दुकानों को सीज किया. उन्होंने दुकानदारों पर जुर्माना लगाया और ग्रामीणों से कोविड गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.

जयपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रदेशभर में कहर बरपा रही है. इससे बचाव के लिए सरकार ने कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए जरूरी सामानों से जुड़ी दुकानों को खोलने की अनुमति दी है. शुक्रवार जयपुर जिले के सांभर कस्बे में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते पाए जाने पर पांच दुकानों को सीज कर दिया गया है. इनमें से दो दुकानों पर एसडीएम ने और तीन दुकानों पर तहसीलदार ने कार्रवाई की है. दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया है.

जानकारी के अनुसार, सांभर लेक एसडीएम राजकुमार कस्वां ने सांभर में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तीन दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाए गए. उन्होंने मौके पर नगर पालिका की टीम को बुलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. सहायक अभियंता रवि कुमार कुमावत के नेतृत्व में पहुंची पालिका की टीम ने तीन दुकानों को सीज किया और दुकानदारों पर जुर्माना लगाया.

पढ़ें- सुबह उठते ही केंद्र को गालियां बकना बंद करें गहलोत सरकार: गुलाबचंद कटारिया

उन्होंने भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की हिदायत दी और अन्य दुकानदारों से भी कोविड गाइडलाइन की पालना करने की अपील की. इस दौरान पालिका के कनिष्ठ सहायक दलपत सिंह राठौड़, गणेश नारायण शर्मा, मुकेश जाट, विनोद पारीक और नेमीचंद ने आमजन को मास्क का वितरण किया और शारीरिक दूरी संबंधी नियमों का पालन करने की हिदायत दी. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने और अन्य लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की अपील भी की.

इसी तरह सांभर लेक तहसीलदार हरिसिंह राव ने कोरसीना और बरडोती गांव में आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान कोविड गाइडलाइन की अवहेलना करते पाए जाने पर कोरसीना गांव में एक और बरडोती गांव में दो दुकानों को सीज किया. उन्होंने दुकानदारों पर जुर्माना लगाया और ग्रामीणों से कोविड गाइडलाइन की पालना करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.