जयपुर. आमेर थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने आमेर की नाई की थड़ी इलाके में दबिश देकर ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी आजाद, ऐमेष, राजा उस्मानी, शेरू कुमार और हर्ष बंधु शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास करोड़ों रुपए का हिसाब बरामद हुआ है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 सट्टा रजिस्टर, 3 लैपटॉप, 01 प्रिंटर, केलकुलेटर समेत अन्य सामान बरामद किया है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी, आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. सूचना पर एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में एसएचओ आमेर शिव नारायण के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने नई की थड़ी इलाके में दबिश देकर ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप और एलईडी समेत अन्य सट्टा उपकरण बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: सवाई माधोपुर: राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में युवक पर हमला, मौत
आरोपी मथुरा, वृंदावन, भरतपुर, आगरा समेत अन्य जगह पर सट्टे की खाईवाली कर रहे थे. आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया है, आरोपी सट्टे के कारोबार में फर्जी मोबाइल सिम का उपयोग करते हैं, जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दो दिन की पुलिस रिमांड पर दिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: सिरोही: कुएं में गिरी महिला की मौत, 15 घंटे बाद शव निकाला बाहर
इसके साथ ही गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. मामले की जांच पड़ताल सब इंस्पेक्टर रोहिताश कुमार कर रहे हैं. आरोपियों का मेडिकल मुआयना और कोविड टेस्ट भी करवाया गया है.