ETV Bharat / city

जयपुर में लेन-देन के विवाद में फायरिंग, आरोपी फरार

जयपुर में अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. ताजा मामला सोडाला थाना इलाके में सामने आया है. जहां एक युवक ने दूसरे युवक पर देसी कट्टे से फायर कर दिया. जिसके चलते युवक के हाथ पर गोली के छर्रे लगे. पुलिस के अनुसार दोनों युवकों में पहले भी किसी बात को लेकर झगड़ा हो चुका है.

jaipur news, etv bharat hindi news
जयपुर में युवक पर फायरिंग
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 5:18 PM IST

जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है की दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे है. ऐसी ही वारदात सोडाला थाना इलाके में सामने आई है. जहां एक बदमाश ने युवक पर देसी कट्टे से फायर कर दिया. जिसके चलते युवक के हाथ पर गोली के छर्रे लगे.

जयपुर में युवक पर फायरिंग

एसीपी रामगोपाल पारीक के अनुसार सोडाला इलाके के सुशीलपुरा में फायरिंग की सूचना मिली थी. जिसके बाद वो पुलिस बल के साथ के मौके पर पहुंचे तो राहुल नाम के एक युवक के हाथ पर गोली के छर्रे लगे हुए थे. ऐसे में घायल अवस्था में राहुल को सवाईमान सिंह अस्पताल ले जाया गया. जहां उसको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं पुलिस की पूछताछ में पीड़ित राहुल ने बताया कि कॉलोनी में ही रहने वाले अन्य राहुल टाटिया नाम के युवक ने उसपर फायरिंग की और मौके से फरार हो गया.

पढ़ेंः गैंगवार से दहला दौसा: वर्चस्व की जंग में कमलेश बागपुरा ने जीवाराम को उतारा मौत के घाट, Video Viral

हालांकि पुलिस की प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि राहुल और राहुल टाटिया के बीच लेन-देन का विवाद चल रहा था. जिसके चलते कुछ दिनों पहले भी इनके बीच झगड़ा हुआ था. ऐसे में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी, लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चल सका है.

जयपुर. राजधानी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है की दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे है. ऐसी ही वारदात सोडाला थाना इलाके में सामने आई है. जहां एक बदमाश ने युवक पर देसी कट्टे से फायर कर दिया. जिसके चलते युवक के हाथ पर गोली के छर्रे लगे.

जयपुर में युवक पर फायरिंग

एसीपी रामगोपाल पारीक के अनुसार सोडाला इलाके के सुशीलपुरा में फायरिंग की सूचना मिली थी. जिसके बाद वो पुलिस बल के साथ के मौके पर पहुंचे तो राहुल नाम के एक युवक के हाथ पर गोली के छर्रे लगे हुए थे. ऐसे में घायल अवस्था में राहुल को सवाईमान सिंह अस्पताल ले जाया गया. जहां उसको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं पुलिस की पूछताछ में पीड़ित राहुल ने बताया कि कॉलोनी में ही रहने वाले अन्य राहुल टाटिया नाम के युवक ने उसपर फायरिंग की और मौके से फरार हो गया.

पढ़ेंः गैंगवार से दहला दौसा: वर्चस्व की जंग में कमलेश बागपुरा ने जीवाराम को उतारा मौत के घाट, Video Viral

हालांकि पुलिस की प्राथमिक जांच पड़ताल में सामने आया कि राहुल और राहुल टाटिया के बीच लेन-देन का विवाद चल रहा था. जिसके चलते कुछ दिनों पहले भी इनके बीच झगड़ा हुआ था. ऐसे में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी, लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चल सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.