जयपुर. प्रदेश की राजधानी में फायरिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर के मालवीय नगर में सोमवार दोपहर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. घटना की सूचना के बाद मालवीय नगर थाना मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस मामले की जांच गैंगवार के नजरिए से भी कर रही है.
इस मामले में बताया जा रहा है कि मालवीय नगर के जीएसआई कॉलोनी में युवक कैलाश अपने जानकार किशन मीणा और अन्य 2-3 साथियों के साथ कार से कहीं जा रहा था. इसी बीच मालवीय नगर में सेक्टर-3 जेएसआई पुलिया के पास एक गाड़ी में 3-4 बदमाश आए. उन्होंने कैलाश और उसके साथियों पर फायरिंग कर दी. जिसमें कैलाश घायल हो गया. कैलाश के हाथ में गोली लगी. उसे जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पढ़ें- चूरू: जमीन हड़प लिए जाने से परेशान किसान ने की खुदखुशी, मामला दर्ज
वहीं, फायरिंग की घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. वहीं, पुलिस मामले हर पहलू की जांच कर रही है. जांच गैंगवार के एंगल से भी की जा रही है. साथ ही बताया जा रहा है कि इलाके में वर्चस्व कायम करने के लिए गणेश जाट की ओर से फायरिंग की गई है. वहीं, फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. फायरिंग के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. साथ ही इलाके के लोग दहशत में है.