जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह अस्पताल में शुक्रवार को आग लगने की घटना सामने आई है, जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी, लेकिन समय रहते इस पर काबू पा लिया गया है.
अस्पताल प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के 1 एबी वार्ड के पास स्थित फैकल्टी रूप में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. आग लगने के कारण अस्पताल के मुख्य गैलरी में धुआं फैल गया और समय रहते वार्ड से मरीजों को अन्य जगह शिफ्ट किया गया.
पढ़ें- कोटा के लिए राहत भरी खबर, एक साथ 37 मरीजों ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
सूचना मिलने पर एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी अस्पताल पहुंची और तुरंत आग पर काबू पा लिया गया. आग से किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कुछ कागज और फर्नीचर जलने की सूचना है. गनीमत है समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो अस्पताल में एक बार फिर बड़ा हादसा हो सकता था.