जयपुर. सचिवालय में शनिवार को गुर्जर समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ चल रही बैठक के दौरान हड़कंप मच गया. दरअसल, बैठक के दौरान ही वित्त विभाग के कमरा नंबर-5136 में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. छुट्टी का दिन होने की वजह से कमरा लॉक था. वहीं, जैसे ही आग की सूचना आपदा प्रबंधन टीम को मिली तो वो मौके पर पहुंची. कमरे का गेट तोड़कर आग पर काबू पाया गया.
पढ़ें: मध्यम वर्ग के लिए 'संजीवनी' बनी मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. आग पर काबू पाते वक्त एक कर्मचारी के हाथ में भी चोट आई है. उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. आग की चपेट में आने से कंप्यूटर, कुर्सी और जरूरी कागजात जलकर खाक हो गए. आग लगने के वक्त नीचे कॉन्फ्रेंस हॉल में गुर्जर प्रतिनिधिमंडल के साथ मंत्रिमंडल सब कमेटी की बैठक हो रही थी. सचिवालय के वायरलेस पर आग की सूचना पहुंचते ही अफरा-तफरी सी मच गई.
पढ़ें: गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर गहलोत सरकार का एक्शन प्लान, इन जिलों में लगी रासुका
बता दें कि जिस कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक चल रही थी. उसके ठीक ऊपर ही वित्त विभाग का ऑफिस है. सचिवालय में शनिवार को अवकाश था. ऐसे में सभी कार्यालय बंद थे. लेकिन, वित्त विभाग के कमरा नंबर-5136 में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.