ETV Bharat / city

जयपुर: आइसर कंपनी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - जयपुर के कुकस रीको एरिया में आग

जयपुर के आमेर थाना इलाके के कूकस रीको एरिया में आइसर कंपनी में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की दर्जन भर गाड़ियां मौके पर पहुंची और 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन लाखों का सामान जलकर राख हो गया है.

fire in eicher company,  fire in jaipur
आइसर कंपनी में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 4:42 PM IST

जयपुर. आमेर इलाके में आइसर कंपनी में दोपहर 12:30 बजे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग कूकस रीको एरिया में आइसर कंपनी में लगी थी. सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की दर्जनभर गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आसमान में चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया.

3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

आग लगने की सूचना मिलते ही जयपुर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आइसर कंपनी में रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिलों का भारी मात्रा में स्टॉक रखा था. इसके साथ ही मोटरसाइकिल पार्ट्स और हेलमेट का स्टॉक भी रखा हुआ था. बताया जा रहा है कि आग लगने से काफी रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल और उनके पार्ट्स जल कर राख हो गए.

पढ़ें: सिरोही ACB का RTO चेक पोस्ट पर औचक निरक्षण, 1.85 लाख रुपए बरामद

कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. आग कंपनी के पेंट हाउस में लगी थी, जहां पर मोटरसाइकिल तैयार की जाती है. एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर लोगों की भीड़ को दूर हटाया. दर्जनभर से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

कंपनी के पास में ही सीएनजी पेट्रोल पंप भी था. समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. कंपनी के फायर फाइटिंग सिस्टम की भी पोल खुल गई है. केवल दिखावे के लिए ही फायर फाइटिंग सिस्टम लगा हुआ था. अगर फायर फाइटिंग सिस्टम सही होता और उसका उपयोग किया जाता तो आग पर जल्दी काबू पा लिया जाता. इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है.

कंपनी ने मामले को छिपाने का किया था प्रयास

कंपनी के अधिकारियों पर आग लगने की जानकारी छिपाने का आरोप लग रहा है. अधिकारियों ने मीडिया को भी कवरेज के लिए रोकने का प्रयास किया. इस पूरे मामले में कंपनी प्रशासन पर भी कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. आमेर थाना पुलिस फिलहाल आग के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

जयपुर. आमेर इलाके में आइसर कंपनी में दोपहर 12:30 बजे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग कूकस रीको एरिया में आइसर कंपनी में लगी थी. सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की दर्जनभर गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आसमान में चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया.

3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

आग लगने की सूचना मिलते ही जयपुर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. आइसर कंपनी में रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिलों का भारी मात्रा में स्टॉक रखा था. इसके साथ ही मोटरसाइकिल पार्ट्स और हेलमेट का स्टॉक भी रखा हुआ था. बताया जा रहा है कि आग लगने से काफी रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल और उनके पार्ट्स जल कर राख हो गए.

पढ़ें: सिरोही ACB का RTO चेक पोस्ट पर औचक निरक्षण, 1.85 लाख रुपए बरामद

कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया. आग कंपनी के पेंट हाउस में लगी थी, जहां पर मोटरसाइकिल तैयार की जाती है. एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर लोगों की भीड़ को दूर हटाया. दर्जनभर से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

कंपनी के पास में ही सीएनजी पेट्रोल पंप भी था. समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. कंपनी के फायर फाइटिंग सिस्टम की भी पोल खुल गई है. केवल दिखावे के लिए ही फायर फाइटिंग सिस्टम लगा हुआ था. अगर फायर फाइटिंग सिस्टम सही होता और उसका उपयोग किया जाता तो आग पर जल्दी काबू पा लिया जाता. इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है.

कंपनी ने मामले को छिपाने का किया था प्रयास

कंपनी के अधिकारियों पर आग लगने की जानकारी छिपाने का आरोप लग रहा है. अधिकारियों ने मीडिया को भी कवरेज के लिए रोकने का प्रयास किया. इस पूरे मामले में कंपनी प्रशासन पर भी कई सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. आमेर थाना पुलिस फिलहाल आग के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.