जयपुर. प्रदेश के नवगठित 6 नगर निगम में वार्डों के परिसीमन का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. इसे चुनाव आयोग, कलेक्टर और नगर पालिकाओं को भेजा गया है. सभी 6 नगर निगमों के परिसीमन को सोमवार को ऑनलाइन रूप में भी जारी कर दिया गया. वहीं, डीएलबी निदेशक ने अप्रैल तक इन निगमों में चुनाव होने की ओर भी इशारा किया.
स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 21 नवंबर 2019 को जारी की गई अधिसूचना के आधार पर 5 जनवरी को पुनर्सीमांकन वार्डों का राजपत्र में अंतिम प्रकाशन कर दिया गया. हालांकि, रविवार होने के चलते सोमवार को सभी 6 नगर निगमों के परिसीमन को ऑनलाइन जारी किया गया. राज्य सरकार की ओर से आपत्तियों का निस्तारण और प्रस्ताव का अनुमोदन और राजपत्र में अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी तक किया जाना था.
पढ़ें- पाक से आए हिंदु शरणार्थियों की अपील, 'हमें भी भारत में रहने दो'
इस संबंध में डीएलबी निदेशक उज्ज्वल सिंह ने बताया कि वार्डों के पुनर्गठन की प्रक्रिया समय बद्ध तरीके से की गई है. सभी प्रस्ताव फाइनल किए जा चुके हैं. 6 नगर निगमों के वार्ड का परिसीमन फाइनल कर दिया है. उन्होंने बताया कि परिसीमन की प्रतियां चुनाव आयोग, कलेक्टर और नगर निगमों को भेजी गई है.
वहीं, आमजन के लिए इन्हें ऑनलाइन भी प्रेषित कर दिया गया है. इस दौरान उन्होंने इन दिनों में अप्रैल तक चुनाव होने की ओर भी इशारा किया. हालांकि इसमें आखिरी फैसला चुनाव आयोग और राज्य सरकार का बताया है. बता दें कि राज्य सरकार ने वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानते हुए नवगठित नगर निगमों में वार्ड परिसीमन का काम कराया.
अंतिम प्रकाशन के तहत
जयपुर ग्रेटर | 150 वार्ड |
जयपुर हेरिटेज | 100 वार्ड |
जोधपुर उत्तर | 80 वार्ड |
जोधपुर दक्षिण | 80 वार्ड |
कोटा उत्तर | 70 वार्ड |
कोटा दक्षिण | 80 वार्ड |