जयपुर. स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 10 जून को जारी की गई अधिसूचना के आधार पर सोमवार को पुनर्सीमांकन वार्डों का राजपत्र में अंतिम प्रकाशन किया गया. नगरीय निकायों में इस वर्ष 6 नगरपालिका ऐसी हैं, जिनमें पहली बार चुनाव होंगे. जिसमें थानागाजी, खाटूश्यामजी, महवा, नसीराबाद, रूपवास और परतापुर-गढ़ी शामिल है.
जिसे लेकर डीएलबी निदेशक उज्ज्वल सिंह ने बताया कि वार्डों के पुनर्गठन की प्रक्रिया समय बद्ध तरीके से की जा रही है और सभी प्रस्ताव फाइनल किए जा चुके हैं. वहीं 52 नगर पालिका के वार्ड का परिसीमन फाइनल कर दिया है. साथ ही उन्होंने बताया परिसीमन की प्रतियां चुनाव आयोग, कलेक्टर और नगर पालिकाओं को भेजी गई है और आमजन के लिए जल्द ही ऑनलाइन रूप में भी प्रेषित कर दिया जाएगा.
पढ़ें- जयपुर में विवाह स्थलों की फायर सुरक्षा भगवान भरोसे
वहीं रविवार को पूरे दिन महापौर, अध्यक्ष, सभापति की 19 अगस्त को लॉटरी निकाले जाने की अफवाह का खंडन करने के बाद, डीएलबी निदेशक ने साफ किया कि अभी इस प्रक्रिया में 15 से 20 दिन का समय और लगेगा. बता दें कि राज्य सरकार ने वर्ष 2011 की जनगणना को आधार मानते हुए नगर निगमों, परिषदों, पालिकाओं में वार्डों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया था. जिसके परिसीमन का काम पूरा हो चुका है ऐसे में अब वार्ड पार्षद, मेयर, सभापति और चेयरमैन को लेकर निकाले जाने वाली लॉटरी का इंतजार है.