जयपुर. फिल्म पानीपत में भरतपुर के राजा सूरजमल का गलत चित्रण किए जाने के खिलाफ प्रदेश का जाट समाज तो विरोध में खड़ा है. इनके साथ ही सर्व समाज भी भरतपुर के राजा सूरजमल के पक्ष में खड़ा हो गया है. प्रदेश का राजपूत समाज भी इस फिल्म को बैन करने की मांग राजस्थान में कर रहा है.
बता दें कि चाहे राजपूत समाज के पार्टियों से जुड़े नेता हो या फिर सामाज के नेता सभी राजा सूरजमल के पक्ष में खड़े हो गए हैं. राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद गोपाल सिंह इडवा ने कहा कि इस तरीके से महान राजा के खिलाफ गलत चित्रण करना फिल्मकारों को शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ फौजदारी मुकदमा होना चाहिए.
पढ़ें- पानीपत फिल्म को लेकर बोले सीएम गहलोत, कहा- किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया जाना चाहिए
राजपूत सभा के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाला ने कहा कि यह फिल्म उस राजा का गलत चित्रण कर रही है, जिसने प्रदेश के सामने एक आदर्श प्रस्तुत किया था. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को तुरंत बैन करना चाहिए.
वहीं, जय राजपूताना संघ के भंवर सिंह रेटा ने ने कहा कि बॉलीवुड का यह ट्रेंड हो चुका है कि भारतीय नायकों को कायर और डरपोक बताया जाए. इस फिल्म को तुरंत प्रभाव से बैन किया जाए और किसी भी इतिहास से जुड़ी फिल्म की शूटिंग राजस्थान में होने से पहले एक कमेटी बनाई जाए जो यह देखें कि महापुरूषों का अपमान तो फिल्मों में नहीं किया जा रहा है.