जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि आरसीए सचिव राजेंद्र सिंह नांदू की ओर से चुनाव की घोषणा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में की गई है. जिसके बाद गुरुवार को आरसीए एकेडमी पर चुनावी प्रक्रिया की जा रही है.
इसके तहत वोटर लिस्ट पर आपत्ति को लेकर सुनवाई आरसीए एकेडमी में की गई है. चुनावी कार्यक्रम में करीब एक दर्जन जिला संघ मौजूद हैं. हालांकि जिला संघों के पदाधिकारियों के आरसीए एकेडमी पर पहुंचने पर पुलिस द्वारा उन्हें रोका गया. जिसके बाद आरसीए सचिव नांदू ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है और अगर किसी को इन चुनावों से आपत्ति है तो वे हाईकोर्ट की शरण ले सकते हैं. लेकिन उससे पहले आरसीए के चुनाव नियत तिथि को ही आयोजित होंगे.
पढ़ें: कोटा पहुंचे मंत्री खाचरियावास को कांग्रेसियों ने घेरा...बोले- सरकार में नहीं हो रही सुनवाई
आरसीए के संविधान संशोधन को लेकर भी उन्होंने कहा कि फर्जी जिला संघों के साए में करके आरसी का संविधान तैयार किया गया है और अध्यक्ष सीपी जोशी अपनी मनमानी पर उतर आए हैं. चुनावी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता और नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी भी आरसीए में मौजूद रहे.
वहीं, एकेडमी में पुलिस तैनात करने और रोक लगाने के बाद नांदू ने यह भी कहा कि अध्यक्ष सीपी जोशी अपनी मनमर्जी से जिला क्रिकेट संघों को भंग कर रहे हैं. यह लोकतंत्र के खिलाफ है. अब देखने वाली बात होगी कि आरसीए के 'जंग' का परिणाम किस ओर जाता है.