जयपुर. शहर के लाल कोठी थाना इलाके में दो भाइयों के बीच दुकान के शटर की चाबी को लेकर जमकर झगड़ा हो गया. इस दौरान किसी ने पथराव की झूठी सूचना फैला दी. जिससे पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही लाल कोठी, माणक चौक, रामगंज और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
चार थानों की पुलिस के साथ अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर पहुंचा. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने लोगों की भीड़ को मौके से हटाया. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया, तो पथराव की सूचना झूठी निकली. पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर: सरकारी कॉलेज में प्रवेश पर कोरोना इफेक्ट, अब तक 50 फीसदी सीटों पर ही एडमिशन
दुकान के शटर की चाबी के लिए लड़ने वाले दोनों भाई मौके से फरार हो गए. इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. पुलिस दोनों भाइयों की भी तलाश कर रही है. जिनकी वजह से पुलिस की परेड हो गई.
पुलिस के मुताबिक लाल कोठी थाना इलाके में दो भाइयों के बीच शटर की चाबी को लेकर झगड़ा होने के बाद किसी ने पथराव की झूठी सूचना फैला दी. जिसके बाद से ही प्रशासन और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. पथराव की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो रही थी.
पढ़ेंः Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 595 नए मरीज, कुल आंकड़ा 55,482...अब तक 821 की मौत
पुलिस ने भीड़ को उठाकर जानकारी जुटाई, तो पता चला कि पथराव की सूचना झूठी है. यह तो केवल दो भाइयों के बीच शटर की चाबी को लेकर झगड़ा हुआ था. दोनों भाई मौके से फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.