ETV Bharat / city

बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर वृद्धा के गले से झपटी सोने की चेन, सीसीटीवी में घटना कैद

जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके में अपार्टमेंट के अंदर अपनी पोती को गोद में लकेर सीढ़ियां चढ़ रही एक वृद्धा के गले से सोने की चेन खींचकर बदमाश फरार हो गया. बदमाशों की सारी करतूत अपार्टमेंट में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.

chain snatching, Fearless miscreants, jaipur news
बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर वृद्धा के गले से झपटी सोने की चेन
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 2:55 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से मोबाइल और चेन लूटने वाले बदमाशों की गैंग सक्रिय हो गई है. सोमवार को झोटवाड़ा थाना इलाके में बदमाशों ने महज कुछ ही मिनट के अंतराल में मोबाइल लूटने की तीन वारदातों को अंजाम दिया. वहीं मंगलवार को रामनगरिया थाना इलाके में अपार्टमेंट के अंदर घुसकर सीढ़ियां चढ़ रही एक वृद्धा के गले से सोने की चेन तोड़कर बदमाश फरार हो गया है. वहीं बदमाशों की सारी करतूत अपार्टमेंट में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.

बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर वृद्धा के गले से झपटी सोने की चेन

राजधानी में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. मंगलवार शाम रामनगरिया थाना इलाके में महादेव नगर स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में बदमाशों ने महज 10 सेकेंड में चेन स्नेचिंग की एक वारदात को अंजाम दिया है. दरअसल अपार्टमेंट में रहने वाली 61 वर्षीय गंगा सोनी अपनी 2 वर्षीय पोती को अपार्टमेंट की पार्किंग में घुमा रही थी और इस दौरान पावर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश अपार्टमेंट के बाहर खड़े होकर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही गंगा सोनी अपनी पोती को गोद में लेकर अपार्टमेंट की सीढ़ियां चढ़ने लगी, दोनों बदमाश अपार्टमेंट में घुसे और गंगा सोनी के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- महापौर पति की मीटिंग में मौजूदगी से उठा सवाल...कब आएगी असल में महिलाओं के पास सत्ता

बदमाशों द्वारा चेन झपटने के चलते गंगा सोनी और उनकी गोद से 2 वर्षीय पोती दोनों सीढ़ियों पर गिर गए. जिसके चलते उन्हें चोट भी आई है. इसके बावजूद भी गंगा सोनी ने हिम्मत नहीं हारी और पोती को गोद में उठाकर बदमाशों को पकड़ने का शोर करते हुए अपार्टमेंट की पार्किंग तक भागी, लेकिन तब तक बदमाश पावर बाइक पर सवार होकर मौके से भाग निकले. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से मोबाइल और चेन लूटने वाले बदमाशों की गैंग सक्रिय हो गई है. सोमवार को झोटवाड़ा थाना इलाके में बदमाशों ने महज कुछ ही मिनट के अंतराल में मोबाइल लूटने की तीन वारदातों को अंजाम दिया. वहीं मंगलवार को रामनगरिया थाना इलाके में अपार्टमेंट के अंदर घुसकर सीढ़ियां चढ़ रही एक वृद्धा के गले से सोने की चेन तोड़कर बदमाश फरार हो गया है. वहीं बदमाशों की सारी करतूत अपार्टमेंट में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.

बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर वृद्धा के गले से झपटी सोने की चेन

राजधानी में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. मंगलवार शाम रामनगरिया थाना इलाके में महादेव नगर स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में बदमाशों ने महज 10 सेकेंड में चेन स्नेचिंग की एक वारदात को अंजाम दिया है. दरअसल अपार्टमेंट में रहने वाली 61 वर्षीय गंगा सोनी अपनी 2 वर्षीय पोती को अपार्टमेंट की पार्किंग में घुमा रही थी और इस दौरान पावर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाश अपार्टमेंट के बाहर खड़े होकर चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही गंगा सोनी अपनी पोती को गोद में लेकर अपार्टमेंट की सीढ़ियां चढ़ने लगी, दोनों बदमाश अपार्टमेंट में घुसे और गंगा सोनी के गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- महापौर पति की मीटिंग में मौजूदगी से उठा सवाल...कब आएगी असल में महिलाओं के पास सत्ता

बदमाशों द्वारा चेन झपटने के चलते गंगा सोनी और उनकी गोद से 2 वर्षीय पोती दोनों सीढ़ियों पर गिर गए. जिसके चलते उन्हें चोट भी आई है. इसके बावजूद भी गंगा सोनी ने हिम्मत नहीं हारी और पोती को गोद में उठाकर बदमाशों को पकड़ने का शोर करते हुए अपार्टमेंट की पार्किंग तक भागी, लेकिन तब तक बदमाश पावर बाइक पर सवार होकर मौके से भाग निकले. फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे हुए अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.