हनुमानगढ़. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी सूचना उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी है. साथ ही संपर्क में आने वाले सभी लोगों से सचेत और जांच करवाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनका कोविड-19 का टेस्ट 4-5 बार हो चुका है. हमेशा नेगेटिव रिपोर्ट ही आई है. लेकिन, इस बार रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, उनके संपर्क में आए भाजपा कार्यकर्ता और अन्य लोग भी काफी चिंतित दिखे.
पढ़ें: उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी Corona पॉजिटिव, Tweet के जरिए दी जानकारी
बता दें कि राजेंद्र राठौड़ दो दिन अपने गृह क्षेत्र हनुमानगढ़ प्रवास पर थे. इस दौरान 1 सितंबर को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया और भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मिले. वहीं, राठौड़ पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप के निवास स्थान पर भी उनसे मिलने पहुंचे. वहीं, राठौड़ ने ट्वीट कर जानकरी दी है कि उनको कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस पर डॉक्टर रामप्रताप के सुपुत्र और युवा भाजपा नेता अमित सहू ने राजेंद्र राठौड़ के संपर्क में आए बीजेपी कार्यकर्ताओं और पत्रकारों से सावधानी बरतने के साथ ही जरूरत पड़ने पर जांच की अपील की.
पढ़ें: कोरोना की जद में आए कांग्रेस-बीजेपी के कई नेता, CM गहलोत ने ट्वीट कर की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना
युवा भाजपा नेता अमित सहू ने राजेंद्र राठौड़ और अपने कार्यकर्ताओं के स्वस्थ रहने की भी कामना की है. वहीं, जिला अस्पताल के पीएमओ ने राजेंद्र राठौड़ के संपर्क में आए सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. उनका कहना है कि नियमानुसार सभी के सैंपल पांच दिन बाद लिए जाएंगे.