जयपुर. राजधानी में एक फर्जी महिला तहसीलदार को तहसीलदार कार्यालय से पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी महिला ने नायब तहसीलदार से कुछ जमीनों की जानकारी मांगी लेकिन नायब तहसीलदार को महिला पर शक हो गया. जिसके बाद उसका भांडाफोड़ हो गया.
मालपुरा गेट थाना इलाके में सोमवार शाम को एक महिला अपने एक अन्य साथी के साथ सांगानेर तहसीलदार कार्यालय पहुंची और खुद को जेडीए में कार्यरत तहसीलदार बताया. महिला ने तहसीलदार कार्यालय से टीलावाला स्थित कुछ जमीनों की जानकारी मांगी. महिला के हाव भाव देख सांगानेर तहसीलदार कार्यालय में कार्यरत नायब तहसीलदार को शक हुआ. उसने महिला से कुछ विभागीय सवाल किए तो वो जवाब नहीं दे पाई.
यह भी पढ़ें. जोधपुर: अवैध कैसीनो पर पुलिस का छापा, संचालक सहित 4 गिरफ्तार, 47 हजार रुपए जब्त
जिसके बाद सांगानेर नायब तहसीलदार नीरू सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फर्जी महिला तहसीलदार सुनीता कुमारी मीणा को हिरासत में ले लिया. वहीं सुनिता कुमारी मीणा के साथ आया शख्स मौके से फरार हो गया.
इस पूरे प्रकरण को लेकर सांगानेर तहसीलदार ने मालपुरा गेट थाना अधिकारी को पत्र लिखकर फर्जी महिला तहसीलदार के खिलाफ गहनता से जांच करने की मांग की है. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में जांच करना शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस फर्जी महिला तहसीलदार ने जमीनों के बारे में जानकारी क्यों मांगी. इसके बारे में पड़ताल करने में जुट गई है.