जयपुर. एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से रुपए मांगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फेसबुक पेज से आईडी को हटवाया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय पाल लांबा ने अपने फेसबुक पेज पर फर्जी फेसबुक आईडी को लेकर पोस्ट शेयर की है.
अजय पाल लांबा ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए सभी से अपील की है कि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा अजय लांबा नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई है. ऐसी किसी भी प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें. साइबर जालसाजों ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से रुपए मांगना शुरू कर दिया तो खुलासा हुआ. जानकारी मिलते ही फर्जी आईडी को हटवा दिया गया. पुलिस फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले जालसाजो की तलाश में जुटी हुई है.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश-
राजस्थान पुलिस डीजीपी एमएल लाठर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हेल्थ प्रोटोकॉल और सभी प्रावधानों की सतर्कता से पालना करने पर बल दिया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाना, निर्धारित भौतिक दूरी रखना और हाथों की सफाई समेत अन्य सतर्कता बरतना जरूरी है.
डीजीपी लाठर के मुताबिक राजस्थान पुलिस द्वारा कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के साथ ही अन्य सभी प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 10 लाख 98 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है.
सार्वजनिक स्थलों पर मांस नहीं लगाने पर 3 लाख 60 हजार, बिना महत्व पहने लोगों को सामान बेचने पर 14,465, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 7 लाख 19 हजार 904 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं.
कोरोना गाइडलाइ के तहत हुई कई कार्रवाईयां
सार्वजनिक स्थलों पर थूकने, शराब का सेवन करने और सार्वजनिक स्थलों पर गुटका तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. निषेधाज्ञा और क्वारंटाइन मापदंडों का उल्लंघन करने पर 3864 एफआईआर दर्ज कर अब तक 9927 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
निषेधाज्ञा और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 13 लाख 75 हजार 194 वाहनों का चालान और 1 लाख 81 हजार 141 वाहनों को जप्त किया गया है. करीब 26 करोड़ 18 लाख रुपए से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है. सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 232 मुकदमे दर्ज कर 303 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर 257 को गिरफ्तार किया गया है.