जयपुर. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट जारी करने के बाद शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने ईटीवी भारत से रेलवे बजट को लेकर खास बातचीत की. इस दौरान बताया कि इस बार उत्तर पश्चिम रेलवे को पिछले वर्ष की तुलना में अच्छा बजट मिला है. वहीं जो कार्य पिछले कुछ सालों से पूरे नहीं हो पाए हैं, वह इस बजट के अंतर्गत पूरे कर लिए जाएंगे.
महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया कि दौसा गंगापुर रेल रूट जो पिछले 25 सालों से जिसका काम पूरा नहीं हो पाया है, वह इस बजट के बाद पूरा हो जाएगा. आनंद प्रकाश ने बताया दौसा गंगापुर रूट के लिए 860 करोड रुपए का बजट आया था, जिसमें से 700 करोड़ रुपए रेलवे प्रशासन को पहले ही मिल चुके थे और उसका कार्य भी पूरा हो गया था. लेकिन इस बजट में रूट के लिए 160 करोड़ रुपए और रेलवे को मिले हैं.
पढ़ें: SPECIAL : भरतपुर में हर तीसरे दिन BESL की 'बत्ती गुल'...शहर को नहीं मिल रही बिजली की निर्बाध सप्लाई
आनंद प्रकाश का कहना है कि इस वित्तीय वर्ष के अंतर्गत दौसा गंगापुर रुट का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. इलेक्ट्रिफिकेशन के कार्य को लेकर भी आनंद प्रकाश नहीं ईटीवी भारत से विचार साझा किए. आनंद प्रकाश ने बताया कि 1800 से ज्यादा किलोमीटर का इलेक्ट्रिक का कार्य पूरा हो गया है. वहीं बाकी बचा हुआ कार्य बीज रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार किया ही जा रहा है. महाप्रबंधक का कहना है कि दिल्ली मुंबई अहमदाबाद की तरह जल्दी ही उत्तर पश्चिम रेलवे में भी इलेक्ट्रिफिकेशन से ट्रेन संचालित की जाएगी.
लोकल ट्रेन को लेकर बोले राज्य सरकार ने प्रस्ताव
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि राज्य सरकार की ओर से यदि रेलवे प्रशासन को लोकल ट्रेन या पैसेंजर के लिए ट्रेन चलाने के लिए कोई प्रस्ताव देती है, तो उत्तर पश्चिम रेलवे उस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भी भेजेगी.
कोविड 19 के बाद से रेल प्रशासन स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. जिससे अप डाउन करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस पर आनंद प्रकाश ने कहा कि राज्य सरकार के प्रस्ताव के बाद ही ट्रेन चलाना संभव हो सकेगा.
रैंकिंग में जयपुर पिछड़ा
बीते दिनों रेलवे बोर्ड की ओर से जारी की गई रैंकिंग की बात की जाए तो उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर डिवीजन को पहला स्थान मिला है. वहीं चार जोन के डिवीजन में जयपुर को चौथा स्थान मिला है. इस पर आनंद प्रकाश का कहना है कि यात्री सुविधाओं और कुछ चीजों में अजमेर डिवीजन की ओर से ज्यादा बेहतर काम किया गया है, जिसके चलते अजमेर जोन को पहला स्थान मिला है. इस पर आनंद प्रकाश ने कहा कि कुछ अधिकारियों की ओर से अच्छी तरह काम नहीं किया गया जिसके चलते जयपुर डिविजन पिछड़ा है.