ETV Bharat / city

जयपुर के जेके लोन अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार, बच्चों के इलाज के लिए 180 आईसीयू बेड होंगे तैयार

प्रदेश के सबसे बड़े बच्चों के अस्पताल जेके लोन में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. अस्पताल में लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए करीब 180 नए आईसीयू तैयार करवाए जा रहे हैं. कई प्रदेशों से परिजन अपने बच्चों का इलाज करवाने जेके लोन अस्पताल आते हैं. ऐसे में जल्द से जल्द अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.

राजस्थान न्यूज ,jaipur news
जयपुर के जेके लोन अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार, 180 आईसीयू बेड होंगे तैयार
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 5:15 PM IST

जयपुर. प्रदेश में मौजूदा समय में कोविड-19 संक्रमण के मामले काफी कम हो चुके हैं. लेकिन पहली और दूसरी लहर के बाद अब विशेषज्ञ की ओर से कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है. जिसमें विशेषज्ञों कि ओर से बच्चों को लेकर खास चिंता व्यक्त की गई है. ऐसे में बच्चों से जुड़े अस्पतालों में सरकार की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के तहत ही जयपुर के जेके लोन अस्पताल में आईसीयू के बेड बढ़ाने की तैयारी चल रही है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद शुक्ला का कहना है कि बीते कुछ समय से जेके लोन अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

जयपुर के जेके लोन अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार

राजस्थान से ही नहीं बल्कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से परिजन अपने बच्चों का इलाज करवाने जेके लोन अस्पताल आ रहे हैं. इससे अस्पताल में बेड और आईसीयू की कमी लगातार बनी रहती है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने 180 अतिरिक्त आईसीयू बेड अस्पताल के लिए स्वीकृत किए हैं.

पढ़ें. धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, पार्वती नदी में डूबने से 5 युवकों की मौत, चार शव बरामद

जिसके तहत 100 आईसीयू और 80 एनआईसीयू के बेड अस्पताल में तैयार किए जा रहे हैं. मौजूदा समय की बात करें तो जयपुर के जेके लोन अस्पताल में 185 आईसीयू और एनआईसीयू के बेड उपलब्ध हैं. लेकिन हाल ही में डेंगू के बढ़ते मामलों के बाद बेड की कमी देखने को मिल रही है. इसके अलावा आगामी सप्ताह में तकरीबन 25 बेड का एक आईसीयू मरीजों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें. JEE Advanced 2021 का परिणाम जारी, जयपुर के मृदुल अग्रवाल लेकर आए AIR-1...सर्वाधिक अंक लाकर बनाया रिकॉर्ड

मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या

हाल ही में प्रदेश में बढ़ते डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों के मामलों के बाद जयपुर के जेके लोन अस्पताल में बेड की संख्या भी कम पड़ने लगी है. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है. बीते 13 से 14 दिनों की बात की जाए तो तकरीबन 15 हजार से अधिक बीमार बच्चे जेके लोन अस्पताल पहुंच चुके हैं. चिकित्सकों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा लगातार बढ़ेगा.

जयपुर. प्रदेश में मौजूदा समय में कोविड-19 संक्रमण के मामले काफी कम हो चुके हैं. लेकिन पहली और दूसरी लहर के बाद अब विशेषज्ञ की ओर से कोरोना की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है. जिसमें विशेषज्ञों कि ओर से बच्चों को लेकर खास चिंता व्यक्त की गई है. ऐसे में बच्चों से जुड़े अस्पतालों में सरकार की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के तहत ही जयपुर के जेके लोन अस्पताल में आईसीयू के बेड बढ़ाने की तैयारी चल रही है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद शुक्ला का कहना है कि बीते कुछ समय से जेके लोन अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

जयपुर के जेके लोन अस्पताल में सुविधाओं का विस्तार

राजस्थान से ही नहीं बल्कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से परिजन अपने बच्चों का इलाज करवाने जेके लोन अस्पताल आ रहे हैं. इससे अस्पताल में बेड और आईसीयू की कमी लगातार बनी रहती है. जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने 180 अतिरिक्त आईसीयू बेड अस्पताल के लिए स्वीकृत किए हैं.

पढ़ें. धौलपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, पार्वती नदी में डूबने से 5 युवकों की मौत, चार शव बरामद

जिसके तहत 100 आईसीयू और 80 एनआईसीयू के बेड अस्पताल में तैयार किए जा रहे हैं. मौजूदा समय की बात करें तो जयपुर के जेके लोन अस्पताल में 185 आईसीयू और एनआईसीयू के बेड उपलब्ध हैं. लेकिन हाल ही में डेंगू के बढ़ते मामलों के बाद बेड की कमी देखने को मिल रही है. इसके अलावा आगामी सप्ताह में तकरीबन 25 बेड का एक आईसीयू मरीजों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें. JEE Advanced 2021 का परिणाम जारी, जयपुर के मृदुल अग्रवाल लेकर आए AIR-1...सर्वाधिक अंक लाकर बनाया रिकॉर्ड

मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या

हाल ही में प्रदेश में बढ़ते डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों के मामलों के बाद जयपुर के जेके लोन अस्पताल में बेड की संख्या भी कम पड़ने लगी है. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था भी की जा रही है. बीते 13 से 14 दिनों की बात की जाए तो तकरीबन 15 हजार से अधिक बीमार बच्चे जेके लोन अस्पताल पहुंच चुके हैं. चिकित्सकों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा लगातार बढ़ेगा.

Last Updated : Oct 15, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.