ETV Bharat / city

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यालय में लगाई प्रदर्शनी, पूनिया ने चाय बनाकर कार्यकर्ताओं को पिलाई

पीएम मोदी के जन्मदिन (PM Modi birthday) पर राजस्थान बीजेपी कार्यालय में प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है. इस दौरान सतीश पूनिया ने नमो टी स्टॉल पर चाय बनाकर कार्यकर्ताओं को पिलाई.

PM Modi birthday, Satish Poonia
PM Modi birthday
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 7:08 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 8:03 AM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनके व्यक्तित्व, उनके कार्यों और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित एक प्रदर्शनी लगाई गई. इसका उद्घाटन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Leader of Opposition Gulabchand Kataria) ने किया. प्रदर्शनी में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर और जन धन योजना से लेकर धारा 370 हटाने तक के कामों को जगह भी दी गई है.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यालय में लगाई प्रदर्शनी

उद्घाटन के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, विधायक नरपत सिंह राजवी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, विधायक रामलाल शर्मा आदि भाजपा नेता मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद सभी भाजपा नेताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान वैक्सीन अभियान : 5.25 करोड़ से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन डोज..चिकित्सा विभाग का दावा- आपूर्ति पर्याप्त

मीडिया से रूबरू होते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि मोदी युग में जी रहे हैं. विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन को नई पीढ़ी ने देखा है, उसके कारक नरेंद्र मोदी हैं. इस प्रदर्शनी में जो दिखाया गया है, वह केवल घोषणा नहीं है, वह प्रत्यक्ष है, जो कागज से जमीन पर उतरी है. इसमे शौचालय भी है, जनधन भी है, आयुष्मान भी है, आवास भी है. अंतरिक्ष की उड़ान भी है, राम मंदिर का स्वाभिमान भी है, धारा 370 का गौरव भी है.

यह भी पढ़ें. पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, लगे 2.20 करोड़ से अधिक डोज

पूनिया ने कहा कि मोदी जी का व्यक्तित्व एक संपूर्णता लिए हुए हैं. ऐसे ही समग्रता लिए हुए उनकी नीतियां भी है. बीजेपी ने उनके जन्मदिन से लेकर 7 अक्टूबर को, जब उनके शासन के 20 साल पूरे हो रहे हैं. उन सब को इस प्रदर्शनी में जगह दी गई है. गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कई नवाचार किए और नवाचारों से वैचारिक मुद्दों का समाधान किया, वह अपने आप में बेमिसाल है. इन्हीं कारणों से नरेंद्र मोदी की छवि कुशल राजनेता के रूप में पूरे विश्व में है. हम लोग उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं.

नमो टी स्टाल पर सतीश पूनिया ने बनाई चाय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर नमो टी स्टॉल भी लगाई गई. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को चाय भी पिलाई गई. नमो टी स्टॉल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने चाय बनाई और भाजपा कार्यकर्ताओं को पिलाई. प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी भी नमो टी स्टॉल पर पहुंचे. यहां दोनों ने कार्यकर्ताओं को चाय पिलाई और खुद भी चाय पी.

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनके व्यक्तित्व, उनके कार्यों और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित एक प्रदर्शनी लगाई गई. इसका उद्घाटन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Leader of Opposition Gulabchand Kataria) ने किया. प्रदर्शनी में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर और जन धन योजना से लेकर धारा 370 हटाने तक के कामों को जगह भी दी गई है.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यालय में लगाई प्रदर्शनी

उद्घाटन के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत, विधायक नरपत सिंह राजवी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, विधायक रामलाल शर्मा आदि भाजपा नेता मौजूद रहे. उद्घाटन के बाद सभी भाजपा नेताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें. राजस्थान वैक्सीन अभियान : 5.25 करोड़ से अधिक लोगों को लगी वैक्सीन डोज..चिकित्सा विभाग का दावा- आपूर्ति पर्याप्त

मीडिया से रूबरू होते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि मोदी युग में जी रहे हैं. विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन को नई पीढ़ी ने देखा है, उसके कारक नरेंद्र मोदी हैं. इस प्रदर्शनी में जो दिखाया गया है, वह केवल घोषणा नहीं है, वह प्रत्यक्ष है, जो कागज से जमीन पर उतरी है. इसमे शौचालय भी है, जनधन भी है, आयुष्मान भी है, आवास भी है. अंतरिक्ष की उड़ान भी है, राम मंदिर का स्वाभिमान भी है, धारा 370 का गौरव भी है.

यह भी पढ़ें. पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, लगे 2.20 करोड़ से अधिक डोज

पूनिया ने कहा कि मोदी जी का व्यक्तित्व एक संपूर्णता लिए हुए हैं. ऐसे ही समग्रता लिए हुए उनकी नीतियां भी है. बीजेपी ने उनके जन्मदिन से लेकर 7 अक्टूबर को, जब उनके शासन के 20 साल पूरे हो रहे हैं. उन सब को इस प्रदर्शनी में जगह दी गई है. गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कई नवाचार किए और नवाचारों से वैचारिक मुद्दों का समाधान किया, वह अपने आप में बेमिसाल है. इन्हीं कारणों से नरेंद्र मोदी की छवि कुशल राजनेता के रूप में पूरे विश्व में है. हम लोग उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं.

नमो टी स्टाल पर सतीश पूनिया ने बनाई चाय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर नमो टी स्टॉल भी लगाई गई. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को चाय भी पिलाई गई. नमो टी स्टॉल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने चाय बनाई और भाजपा कार्यकर्ताओं को पिलाई. प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी भी नमो टी स्टॉल पर पहुंचे. यहां दोनों ने कार्यकर्ताओं को चाय पिलाई और खुद भी चाय पी.

Last Updated : Sep 18, 2021, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.