जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के गार्डन में इन दिनों गुलदाउदी को तैयार किया जा रहा है. लेकिन इस बार गुलदाउदी का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर ये है कि गुलदाउदी प्रदर्शनी 5 दिसंबर से शुरू हो रही है. हालांकि, मौसम की वजह से इस बार गुलदाउदी को तैयार होने में समय लगा है.
राजस्थान विश्वविद्यालय में 1986 से ही हर साल गुलदाउदी के फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाती आ रही है. जिसके माध्यम से गुलदाउदी के चाहने वालों को अपनी पसंद के फूल चुनने में आसानी होती है. इस बार लगभग 30 से 35 किस्में गुलदाउदी की तैयार की गई है. हालांकि, पिछले साल के मुकाबले गुलदाउदी की किस्मों में कमी आई है. वहीं, इस बार 3300 गमले ही तैयार किए गए है.
पढ़ेंः भोजन की तलाश में आते है पैंथर आबादी वाले क्षेत्रों में: वन विभाग
गुलदाउदी के पौधे आंगन की शान बढ़ाते है. वहीं, फूलों को चाहने वालों में इसका खास क्रेज होता है. जितना इन फूलों का महत्व होता है, उससे ज्यादा मुश्किल इन फूलों को संभालना होता है. तापमान के अनुसार और सही समय पर पानी देने को लेकर विशेष ध्यान रखा जाता है.
पढ़ेंः प्रदेश भाजपा मुख्यालय में गिने चुने कार्यकर्ताओं ने ही सुनी PM मोदी की 'मन की बात'
फिलहाल, विश्वविद्यालय की नर्सरी में इन फूलों की खेप को तैयार किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार हर गमले की कीमत 100 रुपए रखी जाएगी. गुलदाउदी के चाहने वालों को हर साल इस प्रदर्शनी का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है. क्योंकि उन्हें एक ही छत के नीचे गुलदाउदी की सभी किस्में मिल जाती हैं.