जयपुर. प्रदेश में शिक्षा पर राजनीतिक जंग का सिलसिला जारी है. लेकिन इसी बीच एक सियासतदार ऐसा भी है जो सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के ना केवल अपना विधायक फंड बल्कि अन्य राजनेताओं को भी प्रेरित कर उनके फंड की राशि इस दिशा में खर्च करवा रहा है. यहां बात हो रही है नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा विधायक गुलाबचंद कटारिया की.
विधायक गुलाबचंद कटारिया ने साल 2016 में अपने विधानसभा क्षेत्र से इस अभिनव पहल की शुरुआत की और आज पूरा उदयपुर जिला इसमें अपनी भागीदारी निभा रहा है.
80 परसेंट लाने पर विधायक निधि से स्कूल को मिलेगी मदद
गुलाबचंद कटारिया उदयपुर से आते हैं और साल 2016 में उन्होंने सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ाने के लिए एक अनूठी पहल की. कटारिया ने ऐलान किया कि उनके क्षेत्र में आने वाले सरकारी स्कूल में यदि कोई छात्र-छात्रा 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 परसेंट या उससे अधिक अंक लेकर आते हैं तो संस्था प्रधान को स्कूल के विकास के लिए प्रति छात्र 50,000 रुपए कटारिया अपने विधायक फंड से देंगे.
यह भी पढ़ें : बजट से आस : जयपुरवासियों की सरकार से क्या हैं उम्मीदें...जानिए
जिसका मतलब है कि जिस स्कूल में बोर्ड की एग्जाम में जितने बच्चे 80 पर्सेंट या उससे अधिक अंक लेकर आए, उस स्कूल प्रधान को उतने ही मेघावी छात्रों की संख्या के आधार पर प्रति छात्र 50,000 दिए जाते हैं. बता दें कि पहले वर्ष में करीब 175 बच्चे इस क्राइटेरिया में आए. जिसके चलते स्कूलों के विकास के लिए विधायक फंड से पैसा दिया गया.
एक विधानसभा से शुरू हुई यह पहल
बता दें कि विधायक गुलाबचंद कटारिया ने यह पहल तब की थी जब वो प्रदेश सरकार में गृह मंत्री थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी इस पहल में उदयपुर जिले में आने वाले भाजपा के अन्य विधायकों को भी जोड़ा. वहीं जिन जिलों में भाजपा के विधायक नहीं थे, वहां के स्कूलों में 80 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं के सरकारी स्कूलों को वहां के सांसद फंड से राशि दिलवाई गई.
2019 में दिए गए 1 करोड़ 15 लाख रुपए
पहले वर्ष में जो आंकड़ा175 का था, साल 2019 में 542 बच्चों तक पहुंच चुका है और इसकी एवज में मौजूदा वित्तीय वर्ष में कटारिया और जिले के अन्य विधायकों ने अपने सरकारी कोष से 1 करोड़ 15 लाख रुपए इन सरकारी स्कूल के प्रधानों को दिए हैं. अब गुलाब सिंह कटारिया का कहना है कि वह अपनी इस मुहिम को उदयपुर संभाग में फेलाएंगे और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इसमें जोड़ने का प्रयास करेंगे.
यह भी पढे़ं : Special : पूरी पंचायत को करेंगे कचरा मुक्त.....पदभार ग्रहण करने से पहले सरपंच का स्वच्छता संकल्प
अटल जी की जयंती पर किया जाता है पुरस्कृत
साल भर में एक बार स्वर्गीय सुंदर सिंह भंडारी ट्रस्ट के बैनर तले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती यानी 25 दिसंबर में यह कार्यक्रम होता है. जिसमें बच्चों और उनके संस्था प्रधानों को सम्मानित भी किया जाता है और राशि आवंटित की जाती है. कटारिया के अनुसार इस राशि से संस्था प्रधान अपने स्कूल के मुताबिक कुछ भी विकास कार्य करवाने के लिए स्वतंत्र होते हैं.