ETV Bharat / city

महामारी का समाधान निकलने तक बेहतर कल की स्थितियों पर विचार करना मुमकिन नहीं: सचिन पायलट - Deputy CM Sachin Pilot

राजस्थान के डिप्टी सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कोरोना संक्रमण समेत कई विषयों पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना जांच के मामले में अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान की स्थिति बेहतर है. लेकिन अधिक तेजी के साथ जांच के काम को आगे बढ़ाया जाना चाहिए.

exclusive interview with sachin pilot on corona virus,  कोरोना वायरस पर सचिन पायलट के साथ खास बातचीत
डिप्टी सीएम सचिन पायलट से खास बातचीत
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 7:12 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 9:20 AM IST

जयपुर. देश भर में पैर पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. इस बीच राजनीतिक दल भी अब इस दिशा में गंभीर होकर सामने आ रहे हैं. राजस्थान के हालात पर बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि जांच के मामले में अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान की स्थिति बेहतर है. लेकिन अधिक तेजी के साथ जांच के काम को आगे बढ़ाया जाना चाहिए.

कोरोना संक्रमण समेत तमाम विषयों पर डिप्टी सीएम सचिन पायलट से खास बातचीत (पार्ट-1)

सचिन पायलट ने कहा कि क्षेत्र, संप्रदाय और भेदभाव को भूलकर ही इस महामारी से लड़ा जा सकता है. इसलिए कोरोना के खिलाफ सबको मिलकर लड़ना चाहिए. ईटीवी भारत से बातचीत में सचिन पायलट ने राजस्थान के हालात के साथ-साथ टोंक, रामगंज जैसे क्षेत्रों पर भी बात की और यूथ कांग्रेस चुनाव के नतीजे पर जारी विवाद पर भी बेबाकी अपनी राय रखी.

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में सचिन पायलट में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस की बात बताई और कहा कि सोनिया जी ने अपने स्तर पर कुछ सुझाव दिए हैं. जिन के जरिए इस महामारी से लड़ा जा सकता है. उन्होंने बताया कि यूपीए चेयरपर्सन ने सांसद विधायक और मंत्रियों की तनख्वाह में कटौती का जो सुझाव दिया था वह देश के हित में है. क्योंकि बड़े आर्थिक संकट के दौर से देश गुजर सकता है ऐसे में एहतिहात जरूरी है.

कोरोना संक्रमण समेत तमाम विषयों पर डिप्टी सीएम सचिन पायलट से खास बातचीत (पार्ट-2)

पढ़ें- SPECIAL: मुंबई के रास्ते बांसवाड़ा में Corona की घुसपैठ, यूं भेदा कुशलगढ़ का किला

सचिन पायलट ने बताया कि किस तरह से राजस्थान में सरकार कोरोना से लड़ने के लिए सरकार काम कर रही है. उनके मुताबिक जहां भीलवाड़ा में अब संक्रमण पर पूरी तरह लगाम कस दी गई है. वहीं, जयपुर का रामगंज अपनी अलग परिस्थितियों के कारण फिलहाल चुनौती से जूझ रहा है और सरकार ने इस मामले में अपने काबिल अफसरों को मौके पर तैनात किया है, ताकि बिगड़ते हालात पर जल्द काबू पाया जा सके.

डिप्टी सीएम पायलट ने रामगंज के साथ-साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक का भी जिक्र किया और बताया कि बीते दिनों उनके टॉप दौरे पर हालात को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए किस तरह इस महामारी पर काबू पाया जाए, इसे लेकर विचार रखा गया. देश में लॉकडाउन के बाद गरीब और मजदूर वर्ग के आर्थिक हालात पर भी सचिन पायलट ने चिंता जताई और बताया कि देशव्यापी लॉकडाउन से पहले लोगों को थोड़ा समय मिलना चाहिए था, ताकि स्थितियों से निपट पाने में लोग मानसिक रूप से तैयार हो जाते.

पढ़ें- Corona Positive चिकित्सक के परिवार को समय पर नहीं मिल रहा खाना, VIDEO के माध्यम से सुनाई व्यथा

उन्होंने इस बात को भी माना कि दिहाड़ी मजदूर और गरीब तबके की स्थिति चिंताजनक है, लेकिन जब तक इस महामारी का समाधान नहीं निकलता तब तक बेहतर कल की स्थितियों पर विचार करना मुमकिन नहीं है. इस बातचीत के दौरान राजस्थान यूथ कांग्रेस के चुनाव नतीजों को लेकर भी सचिन पायलट में विवाद की स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में शहरों के साथ-साथ अब गांवों भी सैनिटाइज करवाया जा रहा है. लगभग 35 हजार गांवों को सैनिटाइज करवा लिया गया है. साथ ही लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि जल्द से जल्द गांव की तस्वीर को और बेहतर बनाया जाए. जाहिर है कि ग्रामीण विकास मंत्री के नाते पायलट ने पहले ही पंचायतों के जरिए गांव में बीपीएल परिवारों को राशन सामग्री बांटने के निर्देश जारी कर दिए थे.

जयपुर. देश भर में पैर पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. इस बीच राजनीतिक दल भी अब इस दिशा में गंभीर होकर सामने आ रहे हैं. राजस्थान के हालात पर बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि जांच के मामले में अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान की स्थिति बेहतर है. लेकिन अधिक तेजी के साथ जांच के काम को आगे बढ़ाया जाना चाहिए.

कोरोना संक्रमण समेत तमाम विषयों पर डिप्टी सीएम सचिन पायलट से खास बातचीत (पार्ट-1)

सचिन पायलट ने कहा कि क्षेत्र, संप्रदाय और भेदभाव को भूलकर ही इस महामारी से लड़ा जा सकता है. इसलिए कोरोना के खिलाफ सबको मिलकर लड़ना चाहिए. ईटीवी भारत से बातचीत में सचिन पायलट ने राजस्थान के हालात के साथ-साथ टोंक, रामगंज जैसे क्षेत्रों पर भी बात की और यूथ कांग्रेस चुनाव के नतीजे पर जारी विवाद पर भी बेबाकी अपनी राय रखी.

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में सचिन पायलट में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस की बात बताई और कहा कि सोनिया जी ने अपने स्तर पर कुछ सुझाव दिए हैं. जिन के जरिए इस महामारी से लड़ा जा सकता है. उन्होंने बताया कि यूपीए चेयरपर्सन ने सांसद विधायक और मंत्रियों की तनख्वाह में कटौती का जो सुझाव दिया था वह देश के हित में है. क्योंकि बड़े आर्थिक संकट के दौर से देश गुजर सकता है ऐसे में एहतिहात जरूरी है.

कोरोना संक्रमण समेत तमाम विषयों पर डिप्टी सीएम सचिन पायलट से खास बातचीत (पार्ट-2)

पढ़ें- SPECIAL: मुंबई के रास्ते बांसवाड़ा में Corona की घुसपैठ, यूं भेदा कुशलगढ़ का किला

सचिन पायलट ने बताया कि किस तरह से राजस्थान में सरकार कोरोना से लड़ने के लिए सरकार काम कर रही है. उनके मुताबिक जहां भीलवाड़ा में अब संक्रमण पर पूरी तरह लगाम कस दी गई है. वहीं, जयपुर का रामगंज अपनी अलग परिस्थितियों के कारण फिलहाल चुनौती से जूझ रहा है और सरकार ने इस मामले में अपने काबिल अफसरों को मौके पर तैनात किया है, ताकि बिगड़ते हालात पर जल्द काबू पाया जा सके.

डिप्टी सीएम पायलट ने रामगंज के साथ-साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक का भी जिक्र किया और बताया कि बीते दिनों उनके टॉप दौरे पर हालात को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए किस तरह इस महामारी पर काबू पाया जाए, इसे लेकर विचार रखा गया. देश में लॉकडाउन के बाद गरीब और मजदूर वर्ग के आर्थिक हालात पर भी सचिन पायलट ने चिंता जताई और बताया कि देशव्यापी लॉकडाउन से पहले लोगों को थोड़ा समय मिलना चाहिए था, ताकि स्थितियों से निपट पाने में लोग मानसिक रूप से तैयार हो जाते.

पढ़ें- Corona Positive चिकित्सक के परिवार को समय पर नहीं मिल रहा खाना, VIDEO के माध्यम से सुनाई व्यथा

उन्होंने इस बात को भी माना कि दिहाड़ी मजदूर और गरीब तबके की स्थिति चिंताजनक है, लेकिन जब तक इस महामारी का समाधान नहीं निकलता तब तक बेहतर कल की स्थितियों पर विचार करना मुमकिन नहीं है. इस बातचीत के दौरान राजस्थान यूथ कांग्रेस के चुनाव नतीजों को लेकर भी सचिन पायलट में विवाद की स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में शहरों के साथ-साथ अब गांवों भी सैनिटाइज करवाया जा रहा है. लगभग 35 हजार गांवों को सैनिटाइज करवा लिया गया है. साथ ही लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि जल्द से जल्द गांव की तस्वीर को और बेहतर बनाया जाए. जाहिर है कि ग्रामीण विकास मंत्री के नाते पायलट ने पहले ही पंचायतों के जरिए गांव में बीपीएल परिवारों को राशन सामग्री बांटने के निर्देश जारी कर दिए थे.

Last Updated : Apr 12, 2020, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.