ETV Bharat / city

Exclusive: जनता का सहयोग जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ताकत : DCP अमृता दुहन

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 4:52 PM IST

जयपुर में आमजन को बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था देने के लिए नवनियुक्त ट्रैफिक डीसीपी अमृता दुहन पूरे शहर का दौरा कर रही हैं. डीसीपी ने बताया कि यातायात, जाम और सर्वाधिक दुर्घटना वाली जगहों को चिह्नित किया जा रहा है. ईटीवी भारत ने नवनियुक्त डीसीपी ट्रैफिक डॉ. अमृता दुहन से खास बातचीत की. देखें...

Amrita Duhan Interview, Traffic DCP Amrita Duhan
जयपुर ट्रैफिक डीसीपी अमृता दुहन से खास बातचीत

जयपुर. जयपुर ट्रैफिक पुलिस की नवनियुक्त डीसीपी डॉ. अमृता दुहन अपने विजन के साथ जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्थाओं में सुधार करने में जुट गई हैं. इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक पूरे शहर का दौरा कर रही है, साथ ही राजधानी जयपुर के जितने भी ऐसे प्वॉइंट हैं, जहां पर यातायात जाम की समस्या रहती है या फिर सर्वाधिक सड़क हादसे होते हैं, उन जगहों का दौरा करने में लगी हैं. साथ ही ट्रैफिक प्वॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी दिशा-निर्देश जारी कर आमजन को बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था देने के लिए प्रेरित कर रही हैं.

जयपुर ट्रैफिक डीसीपी अमृता दुहन से खास बातचीत (Part - 1)

नवनियुक्त डीसीपी ट्रैफिक अमृता दुहन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को और भी अधिक सुगम बनाने के लिए अनेक तरह के प्रयोग किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश के सुपरविजन में जयपुर ट्रैफिक पुलिस की पूरी टीम लगातार आमजन को ट्रैफिक की समस्याओं से निजात दिलाने में जुटी हुई है.

पढ़ें- 70 दिन में काम पूरा करने के आश्वासन के साथ फिर शुरू हुआ चांदपोल स्मार्ट रोड का काम

उन्होंने आगे बताया कि जयपुर एक टूरिस्ट प्लेस है, जहां पर देश-विदेश से सैलानी आते हैं. सैलानी जयपुर ट्रैफिक की एक अच्छी छवि अपने साथ लेकर जाएं, इसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस का प्रत्येक जवान संकल्पबद्ध है.

जयपुर ट्रैफिक डीसीपी अमृता दुहन से खास बातचीत (part-2)

नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई...

डीसीपी ट्रैफिक अमृता दुहन ने बताया कि राजधानी की सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में अधिकतर यह देखा गया है कि रॉन्ग साइड पर तेज गति में वाहन चालक अपने वाहन को दौड़ाते हैं. तेज रफ्तार वाहन मोड़ पर स्लिप हो जाते हैं और हेलमेट नहीं पहने होने के चलते छोटी दुर्घटनाओं में भी वाहन चालक की मौत हो जाती है.

पढ़ें- पूनिया के दावों पर मुख्य सचेतक महेश जोशी की खरी-खरी, या तो सिद्ध करे, या फिर मानहानि के मुकदमे के लिए तैयार रहें

इन तमाम दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस आमजन से समझाइश करेगी. समझाने के बाद भी यदि कोई ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी एक बार फिर से अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्हें बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा. शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 185 एमवी एक्ट के अलावा एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.

कानून की पालना करें और असुविधा से बचें...

डीसीपी ट्रैफिक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि जो ट्रैफिक रूल बनाए गए हैं और जो ट्रैफिक पुलिसकर्मी शहर के विभिन्न ट्रैफिक प्वॉइंट पर तैनात हैं, वो आमजन की सुविधा के लिए ही काम कर रहे हैं. ट्रैफिक नियमों का पालन करके वाहन चालक हर तरह की असुविधा से बच सकता है. उन्होंने आमजन से अपील भी की है कि वह घर से निकलते वक्त हेलमेट पहनें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें, सीट बेल्ट लगाएं और वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें. उन्होंने कहा कि जब आमजन की छोटी-छोटी साझेदारी जयपुर ट्रैफिक पुलिस को मिलेगी तो आमजन भी जयपुर ट्रैफिक में काफी बड़ा परिवर्तन देखेंगे.

जयपुर. जयपुर ट्रैफिक पुलिस की नवनियुक्त डीसीपी डॉ. अमृता दुहन अपने विजन के साथ जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्थाओं में सुधार करने में जुट गई हैं. इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक पूरे शहर का दौरा कर रही है, साथ ही राजधानी जयपुर के जितने भी ऐसे प्वॉइंट हैं, जहां पर यातायात जाम की समस्या रहती है या फिर सर्वाधिक सड़क हादसे होते हैं, उन जगहों का दौरा करने में लगी हैं. साथ ही ट्रैफिक प्वॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी दिशा-निर्देश जारी कर आमजन को बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था देने के लिए प्रेरित कर रही हैं.

जयपुर ट्रैफिक डीसीपी अमृता दुहन से खास बातचीत (Part - 1)

नवनियुक्त डीसीपी ट्रैफिक अमृता दुहन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को और भी अधिक सुगम बनाने के लिए अनेक तरह के प्रयोग किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश के सुपरविजन में जयपुर ट्रैफिक पुलिस की पूरी टीम लगातार आमजन को ट्रैफिक की समस्याओं से निजात दिलाने में जुटी हुई है.

पढ़ें- 70 दिन में काम पूरा करने के आश्वासन के साथ फिर शुरू हुआ चांदपोल स्मार्ट रोड का काम

उन्होंने आगे बताया कि जयपुर एक टूरिस्ट प्लेस है, जहां पर देश-विदेश से सैलानी आते हैं. सैलानी जयपुर ट्रैफिक की एक अच्छी छवि अपने साथ लेकर जाएं, इसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस का प्रत्येक जवान संकल्पबद्ध है.

जयपुर ट्रैफिक डीसीपी अमृता दुहन से खास बातचीत (part-2)

नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई...

डीसीपी ट्रैफिक अमृता दुहन ने बताया कि राजधानी की सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में अधिकतर यह देखा गया है कि रॉन्ग साइड पर तेज गति में वाहन चालक अपने वाहन को दौड़ाते हैं. तेज रफ्तार वाहन मोड़ पर स्लिप हो जाते हैं और हेलमेट नहीं पहने होने के चलते छोटी दुर्घटनाओं में भी वाहन चालक की मौत हो जाती है.

पढ़ें- पूनिया के दावों पर मुख्य सचेतक महेश जोशी की खरी-खरी, या तो सिद्ध करे, या फिर मानहानि के मुकदमे के लिए तैयार रहें

इन तमाम दुर्घटनाओं से सबक लेते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस आमजन से समझाइश करेगी. समझाने के बाद भी यदि कोई ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी एक बार फिर से अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्हें बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा. शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 185 एमवी एक्ट के अलावा एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.

कानून की पालना करें और असुविधा से बचें...

डीसीपी ट्रैफिक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि जो ट्रैफिक रूल बनाए गए हैं और जो ट्रैफिक पुलिसकर्मी शहर के विभिन्न ट्रैफिक प्वॉइंट पर तैनात हैं, वो आमजन की सुविधा के लिए ही काम कर रहे हैं. ट्रैफिक नियमों का पालन करके वाहन चालक हर तरह की असुविधा से बच सकता है. उन्होंने आमजन से अपील भी की है कि वह घर से निकलते वक्त हेलमेट पहनें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें, सीट बेल्ट लगाएं और वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें. उन्होंने कहा कि जब आमजन की छोटी-छोटी साझेदारी जयपुर ट्रैफिक पुलिस को मिलेगी तो आमजन भी जयपुर ट्रैफिक में काफी बड़ा परिवर्तन देखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.