ETV Bharat / city

Special: नए MV एक्ट को लेकर जयपुर के DCP ट्रैफिक आदर्श सिधु से खास बातचीत - ETV BHARAT

राजस्थान में 20 अगस्त तक ट्रैफिक पुलिस ने सरकार द्वारा एमवी एक्ट में किए गए संशोधन और बढ़ाई गई जुर्माना राशि को लेकर जागरूकता अभियान चलाया था. इसके बाद अब अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के साथ सख्ती बरती जा रही है और उनसे भारी जुर्माना वसूला जा रहा है. वहीं, नए एमवी एक्ट को लेकर जयपुर के डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु से ईटीवी भारत संवाददाता विनय पंत ने खास बातचीत की है.

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु, Jaipur News, Motor Vehicle Act
जयपुर के डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु से एमवी एक्ट को लेकर खास बातचीत
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 7:32 PM IST

जयपुर. राजधानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को अब जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिल्कुल भी नहीं बख्शा जा रहा है. 20 अगस्त तक पूरे प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस ने सरकार द्वारा एमवी एक्ट में किए गए संशोधन और बढ़ाई गई जुर्माना राशि को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया था. इस दौरान होर्डिंग, पंपलेट, नुक्कड़ नाटक और अन्य माध्यमों से आमजन को एमवी एक्ट में किए गए संशोधन और बढ़ाई गई जुर्माना राशि के बारे में अवगत करवाया गया. पूरे प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के बाद अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के साथ अब पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है और उनसे नए एक्ट के तहत जुर्माना राशि वसूली जा रही है.

जयपुर के डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु से एमवी एक्ट को लेकर खास बातचीत

पढ़ें: Special : 'बंदर पंजे' की गिरफ्त में कपास की खेती, हजारों हेक्टेयर में बोई गई फसल में भारी नुकसान की आशंका

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि 20 अगस्त तक जागरूकता अभियान चलाया गया और जागरूकता अभियान समाप्त होने के बाद 21 अगस्त से राजधानी जयपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू किया गया. 21 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर अलग-अलग प्रावधानों में कुल 9,384 चालान काटे गए. इस दौरान जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 14 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई.

ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न धाराओं में काटे गए चालान

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि नए एमवी एक्ट के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में चालान काटने की कार्रवाई की गई है. इस दौरान वाहनों पर रंगीन फिल्म लगी होने पर 571 चालान, नो एंट्री में वाहन घुसाने पर 3 चालान, वाहनों पर नंबर अंकित ना होने पर 69 चालान, बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 1297 चालान, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर 441 चालान, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 3961 चालान, रांग साइड में वाहन चलाने पर 88 चालान, बाइक पर 3 सवारी बैठाने पर 55 चालान, वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन पर बात करने पर 179 चालान, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर 13 चालान, ओवर स्पीडिंग के 913 चालान, लाल बत्ती का उल्लंघन करने पर 44 चालान और अन्य धाराओं में 1750 चालान काटे गए हैं.

सड़क हादसों में कमी लाने के लिए की जाएगी और सख्ती

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि राजधानी में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए नए एमवी एक्ट के तहत और सख्ती करते हुए अधिक से अधिक चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी. राजधानी में पेपरलेस चालान की दिशा में काम करते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-चालान मशीन के जरिए वर्तमान में 250 से 300 ट्रैफिक पॉइंट पर चालान काटे जा रहे हैं. पायलट प्रोजेक्ट के तहत एसबीआई द्वारा जयपुर ट्रैफिक पुलिस को 500 ई-चालान मशीन उपलब्ध करवाई गई है और एमवी एक्ट की पालना कराने के लिए ई-चालान मशीन के जरिए और अधिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: भारत-पाक बॉर्डर पर BSF ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया ढेर, हथियार बरामद

हाईवे पर तैनात हैं बुल और इंटरसेप्टर

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि नए एमवी एक्ट के तहत हाईवे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बुल और इंटरसेप्टर को तैनात किया गया है, जिनके द्वारा ओवर स्पीडिंग को लेकर चालान काटे जा रहे हैं. इसके साथ ही वाहन चालकों से समझाइश भी की जा रही है. वहीं, तमाम ब्लैक स्पॉट जहां पर सड़क हादसे अधिक होते हैं और उनमें लोगों की जान जाती है, ऐसे स्थानों पर भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.

कोरोना काल में मुस्तैदी से डटी है ट्रैफिक पुलिस

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि कोरोना काल में जयपुर ट्रैफिक पुलिस के तमाम पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ ट्रैफिक पॉइंट पर डटे हुए हैं. इस दौरान जो भी टास्क उनको दिए जाते हैं, उसे वो पूरी सावधानी के साथ पूरा करते हैं और आमजन को कोरोना के बारे में जागरूक भी करते हैं. वहीं, जो वाहन चालक बिना मास्क लगाए वाहन चलाते हुए पाए जाते हैं, उनके खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक्शन लिया जाता है.

जयपुर. राजधानी में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को अब जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिल्कुल भी नहीं बख्शा जा रहा है. 20 अगस्त तक पूरे प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस ने सरकार द्वारा एमवी एक्ट में किए गए संशोधन और बढ़ाई गई जुर्माना राशि को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया था. इस दौरान होर्डिंग, पंपलेट, नुक्कड़ नाटक और अन्य माध्यमों से आमजन को एमवी एक्ट में किए गए संशोधन और बढ़ाई गई जुर्माना राशि के बारे में अवगत करवाया गया. पूरे प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान के बाद अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के साथ अब पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है और उनसे नए एक्ट के तहत जुर्माना राशि वसूली जा रही है.

जयपुर के डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु से एमवी एक्ट को लेकर खास बातचीत

पढ़ें: Special : 'बंदर पंजे' की गिरफ्त में कपास की खेती, हजारों हेक्टेयर में बोई गई फसल में भारी नुकसान की आशंका

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि 20 अगस्त तक जागरूकता अभियान चलाया गया और जागरूकता अभियान समाप्त होने के बाद 21 अगस्त से राजधानी जयपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू किया गया. 21 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर अलग-अलग प्रावधानों में कुल 9,384 चालान काटे गए. इस दौरान जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 14 लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई.

ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न धाराओं में काटे गए चालान

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि नए एमवी एक्ट के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में चालान काटने की कार्रवाई की गई है. इस दौरान वाहनों पर रंगीन फिल्म लगी होने पर 571 चालान, नो एंट्री में वाहन घुसाने पर 3 चालान, वाहनों पर नंबर अंकित ना होने पर 69 चालान, बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 1297 चालान, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर 441 चालान, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 3961 चालान, रांग साइड में वाहन चलाने पर 88 चालान, बाइक पर 3 सवारी बैठाने पर 55 चालान, वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन पर बात करने पर 179 चालान, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर 13 चालान, ओवर स्पीडिंग के 913 चालान, लाल बत्ती का उल्लंघन करने पर 44 चालान और अन्य धाराओं में 1750 चालान काटे गए हैं.

सड़क हादसों में कमी लाने के लिए की जाएगी और सख्ती

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि राजधानी में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए नए एमवी एक्ट के तहत और सख्ती करते हुए अधिक से अधिक चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी. राजधानी में पेपरलेस चालान की दिशा में काम करते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ई-चालान मशीन के जरिए वर्तमान में 250 से 300 ट्रैफिक पॉइंट पर चालान काटे जा रहे हैं. पायलट प्रोजेक्ट के तहत एसबीआई द्वारा जयपुर ट्रैफिक पुलिस को 500 ई-चालान मशीन उपलब्ध करवाई गई है और एमवी एक्ट की पालना कराने के लिए ई-चालान मशीन के जरिए और अधिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: श्रीगंगानगर: भारत-पाक बॉर्डर पर BSF ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया ढेर, हथियार बरामद

हाईवे पर तैनात हैं बुल और इंटरसेप्टर

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि नए एमवी एक्ट के तहत हाईवे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बुल और इंटरसेप्टर को तैनात किया गया है, जिनके द्वारा ओवर स्पीडिंग को लेकर चालान काटे जा रहे हैं. इसके साथ ही वाहन चालकों से समझाइश भी की जा रही है. वहीं, तमाम ब्लैक स्पॉट जहां पर सड़क हादसे अधिक होते हैं और उनमें लोगों की जान जाती है, ऐसे स्थानों पर भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है.

कोरोना काल में मुस्तैदी से डटी है ट्रैफिक पुलिस

डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु ने बताया कि कोरोना काल में जयपुर ट्रैफिक पुलिस के तमाम पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ ट्रैफिक पॉइंट पर डटे हुए हैं. इस दौरान जो भी टास्क उनको दिए जाते हैं, उसे वो पूरी सावधानी के साथ पूरा करते हैं और आमजन को कोरोना के बारे में जागरूक भी करते हैं. वहीं, जो वाहन चालक बिना मास्क लगाए वाहन चलाते हुए पाए जाते हैं, उनके खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक्शन लिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.