ETV Bharat / city

Exclusive: जयपुर में कांग्रेस का वैक्सीनेशन टोकन सिस्टम बीजेपी के निशाने पर - vaccination in rajasthan

जयपुर के सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की तरफ से वैक्सीन के लिए टोकन सिस्टम शुरू किया गया है. बीजेपी ने टोकन सिस्टम को वैक्सीनेशन का कांग्रेसीकरण करार दिया और कहा कि कांग्रेस केवल अपने लोगों को टोकन दे रही है. वहीं कांग्रेस का आरोप है कि भेदभाव तो केंद्र सरकार राजस्थान के साथ कर रही है. उनका उद्देश्य तो लोगों को भीड़ में जाने से बचाना है.

rajasthan news,  jaipur news
जयपुर में कांग्रेस का वैक्सीनेशन टोकन सिस्टम बीजेपी के निशाने पर
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 10:39 PM IST

जयपुर. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पहले से बुकिंग या फिर फ्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति किसी भी नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वहां ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करवा कर टीका लगवा सकता है. लेकिन राजधानी जयपुर में सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देश पर अपनों को वैक्सीनेशन की कतारों से बचाने के लिए टोकन सिस्टम चला रहे हैं.

पढे़ं: गहलोत ने अर्जुन राम मेघवाल को बनाया वकील, कहा- केंद्र में करो राजस्थान की पैरवी, वैक्सीन के लिए दो धरना

राजधानी में अब बिना कतार के वैक्सीन लगवानी है तो कांग्रेस के टोकन सिस्टम के साथ जुड़ना पड़ेगा. दरअसल, सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी पार्षद इन दिनों वैक्सीनेशन के टोकन बांट रहे हैं. अपनों को वैक्सीनेशन की लंबी कतारों से बचाने के लिए टोकन बांट दिए जाते हैं. हालांकि बीजेपी ने इसे वैक्सीनेशन का कांग्रेसीकरण करार दिया है.

वैक्सीनेशन का कांग्रेसीकरण

वरिष्ठ बीजेपी पार्षद मनीष पारीक ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस पार्टी वैक्सीनेशन का भी कांग्रेसीकरण करने पर तुली हुई है. उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि जयपुर में वैक्सीनेशन को लेकर भेदभाव ना हो. कांग्रेस के पार्षद अपने लोगों को कूपन बांटकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. जबकि केंद्र सरकार ने सभी के लिए वैक्सीनेशन फ्री किया है. कुछ दिनों में वैक्सीन भी प्रचुर मात्रा में आ जाएगी. लेकिन कांग्रेस के कुछ लोग वैक्सीनेशन करने में भी भेदभाव कर रहे हैं.

कांग्रेस का वैक्सीनेशन टोकन सिस्टम बीजेपी के निशाने पर

वैक्सीनेशन के लिए टोकन छोटे-बड़े हर सेंटर के होते हैं. यहां तक कि शास्त्री नगर स्थित कांवटिया अस्पताल प्रत्येक वार्ड को 50-50 टोकन हर दिन उपलब्ध करवा रहा है. इन टोकनों पर बाकायदा डॉक्टर की मुहर भी लगी होती है. हालांकि बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस पार्षद ने इसे व्यवस्था का नाम दिया. कांग्रेस पार्षद अजहरुद्दीन ने बताया कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देश पर प्रत्येक वार्ड को 50-50 टोकन प्रतिदिन दिए जाते हैं.

अजहरुद्दीन ने बताया कि कांवटिया अस्पताल, सैटेलाइट अस्पताल में 1 दिन पहले 50 लोगों के आधार कार्ड के साथ एंट्री कर ली जाती है ताकि वो भीड़ का हिस्सा ना बने और अलग से जाकर वैक्सीन लगवा सकें. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वैक्सीन के लिए राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. कांग्रेस का उद्देश्य तो लोगों को भीड़ में जाने से बचाने का है.

बहरहाल, देशभर में 21 जून से केंद्र सरकार की ओर से सभी आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. प्रदेश में केंद्र की ओर से पहुंचाई जा रही वैक्सीन की डोज अब महज 1.5 लाख ही बची हैं और अगली खेप 25 जून की शाम तक पहुंचेगी. ऐसे में वैक्सीनेशन कार्यक्रम कम होंगे. इस दौरान भी कांग्रेस का वैक्सीनेशन टोकन सिस्टम जारी रहता है तो सवाल उठ सकते हैं.

जयपुर. कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पहले से बुकिंग या फिर फ्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति किसी भी नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वहां ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन करवा कर टीका लगवा सकता है. लेकिन राजधानी जयपुर में सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देश पर अपनों को वैक्सीनेशन की कतारों से बचाने के लिए टोकन सिस्टम चला रहे हैं.

पढे़ं: गहलोत ने अर्जुन राम मेघवाल को बनाया वकील, कहा- केंद्र में करो राजस्थान की पैरवी, वैक्सीन के लिए दो धरना

राजधानी में अब बिना कतार के वैक्सीन लगवानी है तो कांग्रेस के टोकन सिस्टम के साथ जुड़ना पड़ेगा. दरअसल, सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी पार्षद इन दिनों वैक्सीनेशन के टोकन बांट रहे हैं. अपनों को वैक्सीनेशन की लंबी कतारों से बचाने के लिए टोकन बांट दिए जाते हैं. हालांकि बीजेपी ने इसे वैक्सीनेशन का कांग्रेसीकरण करार दिया है.

वैक्सीनेशन का कांग्रेसीकरण

वरिष्ठ बीजेपी पार्षद मनीष पारीक ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि कांग्रेस पार्टी वैक्सीनेशन का भी कांग्रेसीकरण करने पर तुली हुई है. उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि जयपुर में वैक्सीनेशन को लेकर भेदभाव ना हो. कांग्रेस के पार्षद अपने लोगों को कूपन बांटकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. जबकि केंद्र सरकार ने सभी के लिए वैक्सीनेशन फ्री किया है. कुछ दिनों में वैक्सीन भी प्रचुर मात्रा में आ जाएगी. लेकिन कांग्रेस के कुछ लोग वैक्सीनेशन करने में भी भेदभाव कर रहे हैं.

कांग्रेस का वैक्सीनेशन टोकन सिस्टम बीजेपी के निशाने पर

वैक्सीनेशन के लिए टोकन छोटे-बड़े हर सेंटर के होते हैं. यहां तक कि शास्त्री नगर स्थित कांवटिया अस्पताल प्रत्येक वार्ड को 50-50 टोकन हर दिन उपलब्ध करवा रहा है. इन टोकनों पर बाकायदा डॉक्टर की मुहर भी लगी होती है. हालांकि बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए कांग्रेस पार्षद ने इसे व्यवस्था का नाम दिया. कांग्रेस पार्षद अजहरुद्दीन ने बताया कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के निर्देश पर प्रत्येक वार्ड को 50-50 टोकन प्रतिदिन दिए जाते हैं.

अजहरुद्दीन ने बताया कि कांवटिया अस्पताल, सैटेलाइट अस्पताल में 1 दिन पहले 50 लोगों के आधार कार्ड के साथ एंट्री कर ली जाती है ताकि वो भीड़ का हिस्सा ना बने और अलग से जाकर वैक्सीन लगवा सकें. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वैक्सीन के लिए राजस्थान के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. कांग्रेस का उद्देश्य तो लोगों को भीड़ में जाने से बचाने का है.

बहरहाल, देशभर में 21 जून से केंद्र सरकार की ओर से सभी आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. प्रदेश में केंद्र की ओर से पहुंचाई जा रही वैक्सीन की डोज अब महज 1.5 लाख ही बची हैं और अगली खेप 25 जून की शाम तक पहुंचेगी. ऐसे में वैक्सीनेशन कार्यक्रम कम होंगे. इस दौरान भी कांग्रेस का वैक्सीनेशन टोकन सिस्टम जारी रहता है तो सवाल उठ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.