ETV Bharat / city

जयपुर : चौमूं में आबकारी पुलिस की कार्रवाई...अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार - Excise police action in Chaumu

राजधानी जयपुर की चौमूं आबकारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जप्त किया है.

Latest news of Chaumun Jaipur,  news of Chaumun,  Excise police action in Chaumu,  caught a truck full of liquor
अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 9:49 PM IST

चौमूं (जयपुर). राजधानी जयपुर की चौमूं आबकारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जप्त किया है.

अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा

पुलिस ने ट्रक से 355 विभिन्न ब्रांड की शराब की पेटियां बरामद की हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विनोद गुर्जर बताया जा रहा है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पकड़ी गई शराब की कीमत तकरीबन 25 लाख रुपये आंकी की जा रही है. बताया जा रहा है कि शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी. आबकारी पुलिस को इसकी सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने NH8 पर स्थित मानपुरा माचेड़ी पुलिया के पास ट्रक को रुकने का इशारा किया. ट्रक के रुकने के बाद तलाशी ली तो ट्रक में चालक ने केबिन बना रखी थी और केबिन में शराब भरी हुई थी.

तीन कारें भिड़ीं, 5 घायल

राजधानी जयपुर के चौमूं थाना इलाके के सामोद पुलिया के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल एनएच 52 पर परिवहन विभाग के सामने एक के बाद एक करके तीन कार आपस में भिड़ गईं. हादसे में कार में सवार चार पांच लोग घायल हो गए.

पढ़ें- खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया

मामले की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. इधर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों की मदद से सभी घायलों को वाहनों से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया. घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एक कार गलत दिशा में आ रही थी कार को बचाने के चक्कर में एक के बाद एक करके तीनों कार आपस में भिड़ गई. हादसे में चार पांच लोग घायल हो गए तो वही तीनों कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.

जयपुर के हरमाड़ा में शराब की दुकान में चोरी

जयपुर के हरमाड़ा इलाके के जयरामपुरा गांव में चोरों ने शराब की दुकान को निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. शराब की दुकान के ताले तोड़कर चोर अंदर घुस गए. दुकान में रखी शराब की बोतलें और करीब 40 हजार की नकदी चोरी कर ले गए.

सुबह जब सेल्समैन ने देखा तो दुकान के ताले टूटे हुए थे. मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर हरमाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया तो वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है. आपको बता दें कि कल भी राजावास गांव में बाइक पर सवार होकर आए बदमाश महिला का पर्स छीन कर फरार हो गए थे. इलाके में बढ़ रही इस तरह की घटनाओं से लोगों में आक्रोश है.

किशनगढ़ में जयपुर हाइवे पर हादसा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर घायल

मार्बल सिटी किशनगढ़ के अजमेर जयपुर हाइवे पर बांदरसिन्दरी में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (CURAJ) के प्रोफेसर आरपी सिंह की कार को एक ट्रक और ट्रेलर ने टक्कर मार दी. जिससे कार चकनाचूर हो गयी. हादसे में प्रोफेसर आरपी सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए. प्रो सिंह को बाद में किशनगढ़ यज्ञनारायण में भर्ती कराया. स्थिति गंभीर होने पर रेफर कर दिया. जहां उनका उपचार जारी है.

Latest news of Chaumun Jaipur,  news of Chaumun,  Excise police action in Chaumu,  caught a truck full of liquor
हादसे में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर घायल

हादसे के बाद ग्रामीणों ने डिवाइडर चौड़ा कर पुलिया बनाने की मांग को लेकर रोष जताया. सूचना मिलने पर बांदरसिंदरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार सहित ट्रक और ट्रेलर को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रो सिंह अपनी कार से जयपुर की तरफ से आए और सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के मोड़ पर कार को मोड़ा तो किशनगढ़ की तरफ से जा रहे ट्रक और जयपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी. दोनों वाहनों के बीच आने से कार चकनाचूर हो गई.

चौमूं (जयपुर). राजधानी जयपुर की चौमूं आबकारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक ट्रक को जप्त किया है.

अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा

पुलिस ने ट्रक से 355 विभिन्न ब्रांड की शराब की पेटियां बरामद की हैं. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विनोद गुर्जर बताया जा रहा है. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पकड़ी गई शराब की कीमत तकरीबन 25 लाख रुपये आंकी की जा रही है. बताया जा रहा है कि शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी. आबकारी पुलिस को इसकी सूचना मिली थी. इस पर पुलिस ने NH8 पर स्थित मानपुरा माचेड़ी पुलिया के पास ट्रक को रुकने का इशारा किया. ट्रक के रुकने के बाद तलाशी ली तो ट्रक में चालक ने केबिन बना रखी थी और केबिन में शराब भरी हुई थी.

तीन कारें भिड़ीं, 5 घायल

राजधानी जयपुर के चौमूं थाना इलाके के सामोद पुलिया के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल एनएच 52 पर परिवहन विभाग के सामने एक के बाद एक करके तीन कार आपस में भिड़ गईं. हादसे में कार में सवार चार पांच लोग घायल हो गए.

पढ़ें- खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया

मामले की सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. इधर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों की मदद से सभी घायलों को वाहनों से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया. घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एक कार गलत दिशा में आ रही थी कार को बचाने के चक्कर में एक के बाद एक करके तीनों कार आपस में भिड़ गई. हादसे में चार पांच लोग घायल हो गए तो वही तीनों कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.

जयपुर के हरमाड़ा में शराब की दुकान में चोरी

जयपुर के हरमाड़ा इलाके के जयरामपुरा गांव में चोरों ने शराब की दुकान को निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. शराब की दुकान के ताले तोड़कर चोर अंदर घुस गए. दुकान में रखी शराब की बोतलें और करीब 40 हजार की नकदी चोरी कर ले गए.

सुबह जब सेल्समैन ने देखा तो दुकान के ताले टूटे हुए थे. मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर हरमाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया तो वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है. आपको बता दें कि कल भी राजावास गांव में बाइक पर सवार होकर आए बदमाश महिला का पर्स छीन कर फरार हो गए थे. इलाके में बढ़ रही इस तरह की घटनाओं से लोगों में आक्रोश है.

किशनगढ़ में जयपुर हाइवे पर हादसा, सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर घायल

मार्बल सिटी किशनगढ़ के अजमेर जयपुर हाइवे पर बांदरसिन्दरी में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान (CURAJ) के प्रोफेसर आरपी सिंह की कार को एक ट्रक और ट्रेलर ने टक्कर मार दी. जिससे कार चकनाचूर हो गयी. हादसे में प्रोफेसर आरपी सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए. प्रो सिंह को बाद में किशनगढ़ यज्ञनारायण में भर्ती कराया. स्थिति गंभीर होने पर रेफर कर दिया. जहां उनका उपचार जारी है.

Latest news of Chaumun Jaipur,  news of Chaumun,  Excise police action in Chaumu,  caught a truck full of liquor
हादसे में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर घायल

हादसे के बाद ग्रामीणों ने डिवाइडर चौड़ा कर पुलिया बनाने की मांग को लेकर रोष जताया. सूचना मिलने पर बांदरसिंदरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार सहित ट्रक और ट्रेलर को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रो सिंह अपनी कार से जयपुर की तरफ से आए और सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के मोड़ पर कार को मोड़ा तो किशनगढ़ की तरफ से जा रहे ट्रक और जयपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी. दोनों वाहनों के बीच आने से कार चकनाचूर हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.