ETV Bharat / city

जयपुर: नव वर्ष पर अवैध और नकली शराब बेचने वालों पर रहेगी आबकारी विभाग की नजर, स्पेशल टीमें गठित

2019 खत्म हो रहा है और 2020 की शुरुआत होने वाली है. नए साल के जश्न को लेकर जयपुर शहर के तमाम होटल और रेस्टोरेंट में पार्टी का आयोजन भी किया गया है. पार्टियों के आयोजन को देखते हुए आबकारी विभाग भी पूर्ण रूप से मुस्तैद हो गया है.

New Year in Jaipur, जयपुर आबकारी विभाग न्यूज
नए साल पर अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 10:35 PM IST

जयपुर. नए साल के जलसे में अवैध शराब को रोकने के लिए आबकारी विभाग चौकस नजर आ रहा है. जिला आबकारी अधिकारी की ओर से विशेष टीमों का गठन किया गया है. जो नए साल पर विशेष निगरानी रखेगी और औचक निरीक्षण भी करेगी.

नए साल पर अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट

आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी ने अवैध शराब के खिलाफ लगाम कसने की तैयारी की है. नए साल के जश्न को लेकर पूरे शहर भर में विभिन्न तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. जिसके लिए आबकारी विभाग ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र में ओकेजनल लाइसेंस भी जारी किया है.

आबकारी विभाग ने 2 दिन के लिए करीब 60 लाइसेंस जारी किए हैं. नए साल के जलसे में अवैध शराब का इस्तेमाल ना हो इस पर आबकारी विभाग की नजर रहेगी. दूसरे राज्यों की अवैध या मिलावटी शराब पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. आबकारी विभाग की विशेष टीम और निरोधक दल की टीम देर रात तक फील्ड में रहेंगी.

पढ़ें- बूंदी: नए वर्ष 2020 की शुरुआत नशीले पदार्थ नहीं मीठे दूध के साथ

जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आबकारी विभाग पूर्ण रूप से तैयार है. इसको लेकर चार स्पेशल टीमें भी गठित की गई हैं. जिसको लेकर वो पूरे शहर भर में विभिन्न इलाके के रेस्टोरेंट और होटल की जांच करेंगी. जिसमें कोई मिलावटी शराब के साथ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ आबकारी विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी, और उसका लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा.

हाइवे पर पेट्रोलिंग के लिए भी चार विशेष टीमें गठित की गई हैं. इस दौरान उनके चार थानों की चार टीमें हाइवे पर जगह-जगह जाकर जांच करेगी. यदि वहां पर भी कोई मिलावटी शराब के साथ पाया जाता है या कोई ढाबे पर शराब बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. पिछले 3 दिनों में आबकारी विभाग ने अवैध शराब बेचने वालों खिलाफ 11 मामले दर्ज किए हैं.

जयपुर. नए साल के जलसे में अवैध शराब को रोकने के लिए आबकारी विभाग चौकस नजर आ रहा है. जिला आबकारी अधिकारी की ओर से विशेष टीमों का गठन किया गया है. जो नए साल पर विशेष निगरानी रखेगी और औचक निरीक्षण भी करेगी.

नए साल पर अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट

आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी ने अवैध शराब के खिलाफ लगाम कसने की तैयारी की है. नए साल के जश्न को लेकर पूरे शहर भर में विभिन्न तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. जिसके लिए आबकारी विभाग ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र में ओकेजनल लाइसेंस भी जारी किया है.

आबकारी विभाग ने 2 दिन के लिए करीब 60 लाइसेंस जारी किए हैं. नए साल के जलसे में अवैध शराब का इस्तेमाल ना हो इस पर आबकारी विभाग की नजर रहेगी. दूसरे राज्यों की अवैध या मिलावटी शराब पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. आबकारी विभाग की विशेष टीम और निरोधक दल की टीम देर रात तक फील्ड में रहेंगी.

पढ़ें- बूंदी: नए वर्ष 2020 की शुरुआत नशीले पदार्थ नहीं मीठे दूध के साथ

जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आबकारी विभाग पूर्ण रूप से तैयार है. इसको लेकर चार स्पेशल टीमें भी गठित की गई हैं. जिसको लेकर वो पूरे शहर भर में विभिन्न इलाके के रेस्टोरेंट और होटल की जांच करेंगी. जिसमें कोई मिलावटी शराब के साथ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ आबकारी विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी, और उसका लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा.

हाइवे पर पेट्रोलिंग के लिए भी चार विशेष टीमें गठित की गई हैं. इस दौरान उनके चार थानों की चार टीमें हाइवे पर जगह-जगह जाकर जांच करेगी. यदि वहां पर भी कोई मिलावटी शराब के साथ पाया जाता है या कोई ढाबे पर शराब बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. पिछले 3 दिनों में आबकारी विभाग ने अवैध शराब बेचने वालों खिलाफ 11 मामले दर्ज किए हैं.

Intro:जयपुर
एंकर- 2019 खत्म हो रहा है और 2020 की शुरुआत होने वाली है। नए साल के जश्न को लेकर आज जयपुर शहर के तमाम होटल और रेस्टोरेंट में पार्टी का आयोजन भी किया गया है। पार्टीयो के आयोजन को देखते हुए आबकारी विभाग भी पूर्ण रूप से मुस्तैद हो गया है।


Body:नए साल के जलसे में अवैध शराब को रोकने के लिए आबकारी विभाग चौकस नजर आ रहा है। जिला आबकारी अधिकारी की ओर से विशेष टीमों का गठन किया गया है। जो आज विशेष निगरानी रखेगी और और औचक निरीक्षण भी करेगी।
आबकारी विभाग के जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी ने अवैध शराब के खिलाफ लगाम कसने की तैयारी की है। नए साल के जश्न को लेकर आज पूरे शहर भर में विभिन्न तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। जिसके लिए आबकारी विभाग ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र में ओकेजनल लाइसेंस भी जारी किया है। आबकारी विभाग ने 2 दिन के लिए करीब 60 लाइसेंस जारी किए है। नई साल के जलसे में अवैध शराब का इस्तेमाल ना हो इस पर आबकारी विभाग की नजर रहेगी। दूसरे राज्यों की अवैध या मिलावटी शराब पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग की विशेष टीम और निरोधक दल की टीम देर रात तक फील्ड में रहेंगी।

जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी ने बताया कि आज अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आबकारी विभाग पूर्ण रूप से तैयार है। इसको लेकर चार स्पेशल टीमें भी गठित की गई है। जिसको लेकर वह पूरे शहर भर में विभिन्न इलाके रेस्टोरेंट और होटल की जांच करेंगी। जिसमें कोई मिलावटी शराब के साथ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ आबकारी विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी, और उसका लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा।




Conclusion:हाइवे पर पेट्रोलिंग के लिए भी चार विशेष टीमें गठित की गई है। इस दौरान उनके चार थानों के चार टीमें हाईवे पर जगह-जगह जाकर जांच करेगी। यदि वहां पर भी कोई मिलावटी शराब के साथ पाया जाता है या कोई ढाबे पर शराब बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। पिछले 3 दिनों में आबकारी विभाग ने अवैध शराब बेचने वालों खिलाफ 11 मामले दर्ज किए हैं।

बाइट- सुनील भाटी, जिला आबकारी अधिकारी, जयपुर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.