ETV Bharat / city

शराब की दुकानों पर ओवर रेट वसूली की शिकायतों पर आबकारी विभाग सख्त, लगाई रेट लिस्ट - Over rate recovery at liquor shops

लॉकडाउन 3.0 के दौरान शराब की दुकानों को छूट दी गई है. लॉकडाउन के दौरान काफी दिनों से शराब की दुकानें बंद थी. अब शराब की दुकानें खुलने के साथ ही ओवर रेट वसूली की शिकायतें भी सामने आ रही हैं. जिसपर आबकारी विभाग ने कई जगह पर ओवर वसूली के खिलाफ कार्रवाई की.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
शराब विक्रेताओं पर एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूलने का आरोप
author img

By

Published : May 10, 2020, 4:18 PM IST

जयपुर. शराब की दुकानों पर ओवर रेट वसूली की शिकायतें मिलने के बाद आबकारी विभाग ने शक्ति दिखाना शुरू कर दिया है. आबकारी विभाग की हिदायत के बावजूद भी कई जगह पर शराब विक्रेता एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूल रहे थे. ऐसे में आबकारी विभाग ने जयपुर शहर में आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है. ओवर रेट वसूली के मामले पकड़े जाने पर शराब दुकानदारों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए हैं.

hindi news, rajasthan news, jaipur news
दुकानों के बाहर लगाई गई रेट लिस्ट

आबकारी विभाग की सख्ती के बाद कई दुकानदारों ने शराब के ठेकों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा की है. ताकि शराब की रेट को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच बहस बाजी नहीं हो और शराब की ओवर रेट वसूली नहीं हो. ग्राहक रेट लिस्ट में देखकर ही शराब का भुगतान कर सके. हालांकि अब भी ऐसी कई शराब की दुकानें है जहां पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं की गई है.

शराब विक्रेता मोती लाल मीणा ने बताया कि आबकारी विभाग के निर्देश है कि एमआरपी रेट से ज्यादा वसूली नहीं की जाए. इसलिए दुकान के बाहर रेट लिस्ट लगाई गई है ताकि ग्राहकों को सही रेट की जानकारी मिल सके और उचित रेट ही वसूली की जाएगी. कई बार ग्राहक रेट को लेकर भी बहस बाजी करते हैं. ऐसे में सरकारी रेट लिस्ट लगाने से अब ग्राहक भी संतुष्ट रहेंगे. साथ ही शराब की दुकान पर आबकारी विभाग के निर्देशों की पालना की जा रही है.

लगातार शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग सख्त

दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों के हाथ सैनिटाइजर से साफ करवाने के बाद ही शराब दी जा रही है. साथ ही मास्क लगाने के लिए भी कहा जा रहा है. बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहकों को शराब नहीं दी जा रही है. दुकानों के बाहर बैरिकेड लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करवाई जा रही है. बता दें कि आबकारी विभाग के सख्त निर्देशों के बावजूद भी कई जगह पर शराब विक्रेता एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूल रहे थे. जिसकी आबकारी विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी.

पढ़ें- SPECIAL: इस तरह रणनीति बनाकर नागौर के डॉक्टर्स ने जीता 'बेबी ऑफ नगीना' मिशन

शिकायतों पर आबकारी विभाग ने कई जगह पर ओवर वसूली के खिलाफ कार्रवाई की. जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी के नेतृत्व में एक्साइज पुलिस ने दुकानों का निरीक्षण कर ओवरेट वसूली मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की. कई जगह पर आबकारी विभाग की टीम ने बोगस ग्राहक बनाकर भेजे जहां पर शराब खरीदने पर और रेट वसूली का खुलासा हुआ तो आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किये गए है.

जयपुर शहर में करीब 6 दुकानों पर अवैध वसूली मिलने पर कार्रवाई की गई है. इसी तरह सभी शराब विक्रेताओं को आबकारी विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि उचित रेट पर ही शराब बेचे. ओवरेट वसूली होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. शराब की दुकानों पर ओवर रेट वसूली की शिकायतें मिलने के बाद आबकारी विभाग ने शक्ति दिखाना शुरू कर दिया है. आबकारी विभाग की हिदायत के बावजूद भी कई जगह पर शराब विक्रेता एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूल रहे थे. ऐसे में आबकारी विभाग ने जयपुर शहर में आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों पर छापामार कार्रवाई की है. ओवर रेट वसूली के मामले पकड़े जाने पर शराब दुकानदारों के खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए हैं.

hindi news, rajasthan news, jaipur news
दुकानों के बाहर लगाई गई रेट लिस्ट

आबकारी विभाग की सख्ती के बाद कई दुकानदारों ने शराब के ठेकों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा की है. ताकि शराब की रेट को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच बहस बाजी नहीं हो और शराब की ओवर रेट वसूली नहीं हो. ग्राहक रेट लिस्ट में देखकर ही शराब का भुगतान कर सके. हालांकि अब भी ऐसी कई शराब की दुकानें है जहां पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं की गई है.

शराब विक्रेता मोती लाल मीणा ने बताया कि आबकारी विभाग के निर्देश है कि एमआरपी रेट से ज्यादा वसूली नहीं की जाए. इसलिए दुकान के बाहर रेट लिस्ट लगाई गई है ताकि ग्राहकों को सही रेट की जानकारी मिल सके और उचित रेट ही वसूली की जाएगी. कई बार ग्राहक रेट को लेकर भी बहस बाजी करते हैं. ऐसे में सरकारी रेट लिस्ट लगाने से अब ग्राहक भी संतुष्ट रहेंगे. साथ ही शराब की दुकान पर आबकारी विभाग के निर्देशों की पालना की जा रही है.

लगातार शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग सख्त

दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों के हाथ सैनिटाइजर से साफ करवाने के बाद ही शराब दी जा रही है. साथ ही मास्क लगाने के लिए भी कहा जा रहा है. बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहकों को शराब नहीं दी जा रही है. दुकानों के बाहर बैरिकेड लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना करवाई जा रही है. बता दें कि आबकारी विभाग के सख्त निर्देशों के बावजूद भी कई जगह पर शराब विक्रेता एमआरपी से ज्यादा कीमत वसूल रहे थे. जिसकी आबकारी विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थी.

पढ़ें- SPECIAL: इस तरह रणनीति बनाकर नागौर के डॉक्टर्स ने जीता 'बेबी ऑफ नगीना' मिशन

शिकायतों पर आबकारी विभाग ने कई जगह पर ओवर वसूली के खिलाफ कार्रवाई की. जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी के नेतृत्व में एक्साइज पुलिस ने दुकानों का निरीक्षण कर ओवरेट वसूली मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की. कई जगह पर आबकारी विभाग की टीम ने बोगस ग्राहक बनाकर भेजे जहां पर शराब खरीदने पर और रेट वसूली का खुलासा हुआ तो आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किये गए है.

जयपुर शहर में करीब 6 दुकानों पर अवैध वसूली मिलने पर कार्रवाई की गई है. इसी तरह सभी शराब विक्रेताओं को आबकारी विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि उचित रेट पर ही शराब बेचे. ओवरेट वसूली होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.