ETV Bharat / city

जयपुर: आबकारी विभाग ने मकान में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा - जन अनुशासन पखवाड़ा

प्रदेश में कोरोना महामारी का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं. 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खोलने की छूट दी गई है.

अवैध शराब  आबकारी विभाग  अवैध शराब का जखीरा  अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई  जयपुर न्यूज  क्राइम न्यूज  Crime news  Jaipur News  Crackdown on illegal liquor  Stock of illicit liquor  Excise Department  Illegal liquor
अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:01 PM IST

जयपुर. शराब सरकार की आय का सबसे बड़ा स्रोत माना जाता है. सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने के लिए सुबह 6 बजे से 10 बजे तक की छूट दी है. जहां एक तरफ सरकार कोरोना वायरस से बचाने के लिए सख्त कदम उठा रही है. वहीं दूसरी ओर शराब कारोबारी और माफिया लापरवाही बरत रहे हैं. सरकार की गाइडलाइन के खिलाफ अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है.

आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ा किया है. जयपुर के वैशाली नगर गांधी पथ पर एक मकान में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा हुआ है. कई ब्रांड की व्हिस्की के कार्टून और डी फ्रीज में रखी बड़ी मात्रा में बीयर बरामद हुई है. आबकारी विभाग की पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान से नदी के रास्ते मुरैना आ रही थी 100 पेटी अवैध शराब, जब्त

हालांकि, एरिया के आबकारी सर्किल इंस्पेक्टर को अवैध शराब बिक्री की सूचना तक भी नहीं थी. कई दिन से एक मकान में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था. जिम्मेदार आबकारी निरीक्षक इस कारोबार से अनजान थे, जिसके बाद आबकारी अधिकारियों के निर्देशन में टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब बरामद की है. आबकारी पुलिस ने मौके पर कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: प्लास्टिक बुश की आड़ में 9 लाख की अंग्रेजी शराब गुजरात तस्करी करते पकड़ा ट्रक, चालक गिरफ्तार

बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिलने के बाद विभाग अलर्ट हो गया है. अब जयपुर शहर और अन्य इलाकों में भी अभियान के रूप में कार्रवाई की जाएगी. कहीं पर भी अवैध या गाइडलाइन के खिलाफ शराब बिक्री पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. शराब सरकार की आय का सबसे बड़ा स्रोत माना जाता है. सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने के लिए सुबह 6 बजे से 10 बजे तक की छूट दी है. जहां एक तरफ सरकार कोरोना वायरस से बचाने के लिए सख्त कदम उठा रही है. वहीं दूसरी ओर शराब कारोबारी और माफिया लापरवाही बरत रहे हैं. सरकार की गाइडलाइन के खिलाफ अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही है.

आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ा किया है. जयपुर के वैशाली नगर गांधी पथ पर एक मकान में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा हुआ है. कई ब्रांड की व्हिस्की के कार्टून और डी फ्रीज में रखी बड़ी मात्रा में बीयर बरामद हुई है. आबकारी विभाग की पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान से नदी के रास्ते मुरैना आ रही थी 100 पेटी अवैध शराब, जब्त

हालांकि, एरिया के आबकारी सर्किल इंस्पेक्टर को अवैध शराब बिक्री की सूचना तक भी नहीं थी. कई दिन से एक मकान में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था. जिम्मेदार आबकारी निरीक्षक इस कारोबार से अनजान थे, जिसके बाद आबकारी अधिकारियों के निर्देशन में टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब बरामद की है. आबकारी पुलिस ने मौके पर कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. आबकारी विभाग की टीम अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें: प्लास्टिक बुश की आड़ में 9 लाख की अंग्रेजी शराब गुजरात तस्करी करते पकड़ा ट्रक, चालक गिरफ्तार

बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिलने के बाद विभाग अलर्ट हो गया है. अब जयपुर शहर और अन्य इलाकों में भी अभियान के रूप में कार्रवाई की जाएगी. कहीं पर भी अवैध या गाइडलाइन के खिलाफ शराब बिक्री पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.