ETV Bharat / city

ACB Special Court : मासिक बंधी मामले में आबकारी के सिपाही को 4 साल की सजा - ACB arrested policeman in bribe case

झुंझुनूं के तत्कालीन सिपाही ब्रह्मानंद जाट को एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने किराना व्यवसायी से मासिक बंधी लेने के मामले में 4 साल की सजा सुनाई (Excise constable sentenced to 4 years jail in bribe case) है. अभियुक्त पर 10 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है.

Policeman sentenced to 4 years jail in bribe case
मासिक बंधी मामले में आबकारी के सिपाही को 4 साल की सजा
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 7:29 PM IST

जयपुर. एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने किराना व्यवसायी से मासिक बंधी लेने के मामले में आबकारी विभाग, झुंझुनूं के तत्कालीन सिपाही ब्रह्मानंद जाट को 4 साल की सजा सुनाई (Excise constable sentenced to 4 years jail in bribe case) है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. वहीं अदालत ने प्रकरण में विभाग के जमादार अमीलाल और एक अन्य सिपाही बहादुर सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है.

अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि 27 जनवरी, 2014 को सत्येन्द्र सिंह ने एसीबी में शिकायत दी थी. जिसमें कहा गया कि वह गांव में किराने की दुकान करता है. अभियुक्त ने एक दिन पहले आकर उससे मासिक तीन हजार रुपए बंधी के तौर पर मांगे. जब उसने रुपए देने से मना किया तो उसे आबकारी के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई. वह अभियुक्त को रिश्वत नहीं देना चाहता है. ऐसे में उस पर कार्रवाई की जाए. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने सत्यापन कर 900 रुपए लेते अभियुक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB arrested policeman in bribe case) किया.

जयपुर. एसीबी मामलों की विशेष अदालत ने किराना व्यवसायी से मासिक बंधी लेने के मामले में आबकारी विभाग, झुंझुनूं के तत्कालीन सिपाही ब्रह्मानंद जाट को 4 साल की सजा सुनाई (Excise constable sentenced to 4 years jail in bribe case) है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. वहीं अदालत ने प्रकरण में विभाग के जमादार अमीलाल और एक अन्य सिपाही बहादुर सिंह को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है.

अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि 27 जनवरी, 2014 को सत्येन्द्र सिंह ने एसीबी में शिकायत दी थी. जिसमें कहा गया कि वह गांव में किराने की दुकान करता है. अभियुक्त ने एक दिन पहले आकर उससे मासिक तीन हजार रुपए बंधी के तौर पर मांगे. जब उसने रुपए देने से मना किया तो उसे आबकारी के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई. वह अभियुक्त को रिश्वत नहीं देना चाहता है. ऐसे में उस पर कार्रवाई की जाए. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एसीबी ने सत्यापन कर 900 रुपए लेते अभियुक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार (ACB arrested policeman in bribe case) किया.

पढ़ें: Judgement in bribe case: रिश्वत मामले में थाना प्रभारी को एसीबी कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.