जयपुर. उच्च शिक्षा की परीक्षाओं को लेकर चल रहे असमंजस के बीच आज राजस्थान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. वीके गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि वे एसोसिएट प्रोफेसर के अपने मूल पद से दो महीने बाद सेवानिवृत्त भी हो जाएंगे. वे करीब चार साल परीक्षा नियंत्रक के पद पर रहे. परीक्षा नियंत्रक का अतिरिक्त चार्ज उप कुलसचिव परीक्षा डॉ. राकेश राव को दिया गया है. इस संबंध में कुलसचिव केएम दूड़िया ने आदेश जारी कर दिए हैं.
निजी कारणों से दिया इस्तीफा
राजस्थान विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वीके गुप्ता को करीब चार साल पहले परीक्षा नियंत्रक का कार्यभार दिया गया था. डॉ. वीके गुप्ता ने निजी कारणों के चलते परीक्षा नियंत्रक के पद से इस्तीफा देने की बात कही है. उनका कहना है कि उन्होंने करीब चार साल तक परीक्षा नियंत्रक के पद पर काम किया है. अब दो महीने बाद जब वे विश्वविद्यालय की सेवाओं से सेवानिवृत्त होने वाले हैं तो उन्होंने जिम्मेदारी कम करने का हवाला देते हुए परीक्षा नियंत्रक का पद छोड़ने की बात कही है.
पढ़ें: Rajasthan University में दो साल से नहीं हुई एमपेट परीक्षा, संकट में छात्रों का भविष्य
परीक्षा से पहले ही छोड़ा पद
उनका यह भी कहना है कि परीक्षा करवाने की घोषणा सरकार कभी भी कर सकती है. ऐसे में परीक्षा के बीच में इस्तीफा देना सही नहीं होता. इसलिए उन्होंने परीक्षा शुरू होने से पहले ही अपने से इस्तीफा दिया है. डॉ. वीके गुप्ता के पद छोड़ने के बाद विश्वविद्यालय का अगला परीक्षा नियंत्रक कौन होगा, इसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है. संभावना है कि इस संबंध में एक-दो दिन में आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी जाएगी.