जयपुर. मौसम का असर एयर ट्रैफिक पर भी पड़ा है. दिल्ली से लेकर जयपुर तक इसका साइड इफेक्ट देखने को मिला. यहां तक की पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का विमान हवा में करीब 1 घंटे तक अटका (Sachin Pilot Plane stuck mid air) रहा तो वर्तमान केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को दिल्ली पहुंचने के लिए लम्बा इंतजार ( Union Minister Shekhawat waited for long) करना पड़ा. इस बीच मौसम के बदले मिजाज के बीच विमानों के डायवर्जन का सिलसिला भी जारी है. सोमवार दोपहर तक 15 विमानों का डायवर्जन जयपुर किया गया. तो जयपुर एयरपोर्ट पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी. वहीं देर शाम राजधानी में भी मौसम ने करवट बदली इसके चलते कई फ्लाइट्स डिले हुईं.
पायलट का विमान फंसा रहा: सचिन पायलट सोमवार रात (24 May 2022) इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-698 से जयपुर आ रहे थे. जयपुर में खराब मौसम की वजह से सचिन पायलट जिस विमान में यात्रा कर रहे थे उसे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने से पहले 1 घंटे तक आसमान में होल्ड पर रहना पड़ा. जब यहां मौसम की क्लियरेंस नहीं मिली तब फ्लाइट को जयपुर से अहमदाबाद डायवर्ट किया गया. इसके बाद रात को करीब 12:10 पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट पहुंची (Pilot at Jaipur Airport). देर रात जयपुर का मौसम ठीक होने पर फ्लाइट ने फिर से उड़ान भरी जो रात 2:45 पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची. खराब मौसम की वजह से फ्लाइट करीब 5 घंटे देरी से जयपुर एयरपोर्ट पहुंची.
ये भी पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग! चंडीगढ़ से मुंबई जा रही थी इंडिगो फ्लाइट
केंद्रीय मंत्री शेखावत को करना पड़ा Reschedule: केन्द्रीय मंत्री को भी नासाज मौसम का दंश झेलना पड़ा. जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का घंटों इंतजार करते रहे. दरअसल केंद्रीय मंत्री को जयपुर से दिल्ली जाना था. इसके लिए रात 9:45 बजे वो एयरपोर्ट पहुंचे लेकिन खराब मौसम के चलते दिल्ली से पहुंचने वाली फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पाई और इस वजह से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट भी डिले हो गई. फ्लाइट डिपार्चर में हो रही देरी को देखते हुए शेखावत देर रात एयरपोर्ट से वापस लौट गए. इसके बाद उन्होंने मंगलवार सुबह 6:40 पर इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी.