ETV Bharat / city

कवि प्रदीप की स्मृति में 'ऐ मेरे वतन के लोगों' कार्यक्रम का आयोजन, सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का दिया संदेश - CM Gehlot participated in the program

राजधानी में गुरुवार को राजस्थान उर्दू अकादमी और कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से 'ऐ मेरे वतन के लोगों' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जहां कवि और गीतकार प्रदीप की स्मृति में नागपुर के सुर संगम ग्रुप के कलाकारों ने प्रदीप के गीतों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी.

कवि प्रदीप की स्मृति में कार्यक्रम,  Program in memory of poet Pradeep
कवि प्रदीप की स्मृति में कार्यक्रम
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 3:34 AM IST

जयपुर. राजधानी के बिड़ला ऑडिटोरियम में राजस्थान उर्दू अकादमी और कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से 'ऐ मेरे वतन के लोगों' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कवि और गीतकार प्रदीप की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में नागपुर के सुर संगम ग्रुप के कलाकारों ने प्रदीप के गीतों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी. उन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारा और देशभक्ति का संदेश दिया.

कवि प्रदीप की स्मृति में कार्यक्रम

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की. साथ ही कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, सह प्रभारी सचिव विवेक बंसल, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मंत्री रमेश मीणा, पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा, विधायक रफीक खान सहित अधिकारी और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने 'ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी'...' दूर हटो ए दुनिया वालो, ये हिंदुस्तान हमारा है'...'तेरे द्वार खड़ा भगवान'..' चल चल रे नौजवान कहना मेरा मान'...' आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की'... और 'आज के इस इंसान को क्या हो गया' के साथ ही 'दे दी हमें आजादी' सरीखे देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति दी.

पढ़ें- Exclusive: ईटीवी पर बोले चिकित्सा मंत्री, कहा- अप्रैल में मेडिकल कॉलेज का होगा भूमि पूजन, आने वाले बजट में अलवर को मिलेगी कई सौगातें

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजस्थान सरकार और कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कवि प्रदीप के व्यक्तित्व और कृतित्व को इन गीतों के माध्यम से महसूस किया जा सकता है. गांधीजी और प्रदीप के विचार समान नजर आते हैं. इस कार्यक्रम में कवि प्रदीप के गीतों से आपके दिल में देशभक्ति का जज्बा जगेगा और इस कार्यक्रम से उनके विचारों को समझने का मौका मिलेगा.

वहीं, मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष को 2 वर्ष तक लगातार मनाना के उपलक्ष में प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम के जरिए लोगों में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश देने की कोशिश की गई. साथ ही लोगों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया गया.

जयपुर. राजधानी के बिड़ला ऑडिटोरियम में राजस्थान उर्दू अकादमी और कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से 'ऐ मेरे वतन के लोगों' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कवि और गीतकार प्रदीप की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में नागपुर के सुर संगम ग्रुप के कलाकारों ने प्रदीप के गीतों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी. उन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारा और देशभक्ति का संदेश दिया.

कवि प्रदीप की स्मृति में कार्यक्रम

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की. साथ ही कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, सह प्रभारी सचिव विवेक बंसल, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मंत्री रमेश मीणा, पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा, विधायक रफीक खान सहित अधिकारी और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने 'ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी'...' दूर हटो ए दुनिया वालो, ये हिंदुस्तान हमारा है'...'तेरे द्वार खड़ा भगवान'..' चल चल रे नौजवान कहना मेरा मान'...' आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की'... और 'आज के इस इंसान को क्या हो गया' के साथ ही 'दे दी हमें आजादी' सरीखे देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों की प्रस्तुति दी.

पढ़ें- Exclusive: ईटीवी पर बोले चिकित्सा मंत्री, कहा- अप्रैल में मेडिकल कॉलेज का होगा भूमि पूजन, आने वाले बजट में अलवर को मिलेगी कई सौगातें

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजस्थान सरकार और कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कवि प्रदीप के व्यक्तित्व और कृतित्व को इन गीतों के माध्यम से महसूस किया जा सकता है. गांधीजी और प्रदीप के विचार समान नजर आते हैं. इस कार्यक्रम में कवि प्रदीप के गीतों से आपके दिल में देशभक्ति का जज्बा जगेगा और इस कार्यक्रम से उनके विचारों को समझने का मौका मिलेगा.

वहीं, मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष को 2 वर्ष तक लगातार मनाना के उपलक्ष में प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम के जरिए लोगों में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश देने की कोशिश की गई. साथ ही लोगों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया गया.

Intro:जयपुर. राजधानी के बिड़ला ऑडिटोरियम में राजस्थान उर्दू अकादमी व कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से 'ऐ मेरे वतन के लोगों' कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कवि और गीतकार प्रदीप की स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में नागपुर के सुर संगम ग्रुप के कलाकारों ने प्रदीप के गीतों की एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी. उन्होंने सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारा और देशभक्ति का संदेश दिया. कवि प्रदीप के गीत आज भी प्रासंगिक लगते हैं.


Body:कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की. साथ ही कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, सह प्रभारी सचिव विवेक बंसल, चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा, मंत्री रमेश मीणा, पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा, विधायक रफीक खान सहित अधिकारी और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने 'ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आंख में भर लो पानी'...' दूर हटो ए दुनिया वालो, ये हिंदुस्तान हमारा है'...'तेरे द्वार खड़ा भगवान'..' चल चल रे नौजवान कहना मेरा मान'...' आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की'... और 'आज के इस इंसान को क्या हो गया' के साथ ही 'दे दी हमें आजादी बिना खड़ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल' सरीखे देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी.

इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजस्थान सरकार और कला एवं संस्कृति विभाग की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कवि प्रदीप के व्यक्तित्व और कृतित्व को इन गीतों के माध्यम से महसूस किया जा सकता है. गांधीजी और प्रदीप के विचार समान नजर आते हैं. इस कार्यक्रम में कवि प्रदीप के गीतों से आपके दिल में देशभक्ति का जज्बा जगेगा और इस कार्यक्रम से उनके विचारों को समझने का मौका मिलेगा.

वही मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष को 2 वर्ष तक लगातार मनाना के उपलक्ष में प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के जरिए लोगों में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश देने की कोशिश की गई. साथ ही लोगों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा पैदा किया.

बाइट- बीडी कल्ला, मंत्री, कला एवं संस्कृति


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.