ETV Bharat / city

1 साल के कार्यकाल पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीते 1 साल में कितने विकास कार्य करवाए. कितने अभी करवाना बाकी हैं, इन मुद्दों पर खास चर्चा की. साथ ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया.

जयपुर शहर सांसद, Jaipur city MP
जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा से ईटीवी भारत की खास बातचीत
author img

By

Published : May 24, 2020, 9:49 PM IST

जयपुर. मोदी सरकार के कार्यकाल पार्ट 2 के सांसद अपने 1 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. बीते 1 साल में सांसदों ने अपने क्षेत्र में विकास के कितने काम किए और वह कौन से काम है जो अब तक अधूरे हैं. यह जानना इस समय बेहद जरूरी है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने जयपुर शहर भाजपा सांसद रामचरण बोहरा से खास बातचीत की.

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

रामचरण बोहरा ने भी अपने मौजूदा 1 साल के कार्यकाल में जयपुर शहर संसदीय क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए. रामगढ़ बांध में पानी आ सके ये उनका सबसे बड़ा सपना है. इस सपने को पूरा करने के लिए वे और प्रदेश की सभी 25 सांसद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भी जाने को तैयार है. बशर्ते प्रदेश सरकार इस प्रोजेक्ट को लेकर पहल करें. यह बात ईटीवी भारत से खास बातचीत में रामचरण बोहरा ने कही.

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा से ईटीवी भारत की खास बातचीत
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान बनेगी डीम्ड यूनिवर्सिटी- बोहरा जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने बताया कि बीते 1 साल में उन्होंने प्रयास करके जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाने का प्रपोजल विभाग में चलाया. केंद्र के स्तर पर उसे सैद्धांतिक मंजूरी भी दिलवाई. लेकिन, कोविड-19 महामारी के चलते यह काम बीच में ही अटक गया. बोहरा के अनुसार अगले वित्तीय साल में जयपुर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल जाएगा. बोहरा के अनुसार ऐसा होने पर जयपुर की पूरे देश में एक बड़ी पहचान बन पाएगी और राजस्थान में आयुर्वेद के क्षेत्र में कई नए काम हो सकेंगे.

पढ़ेंः स्थानीय विधायक SHO के स्थानांतरण को लेकर दबाव बना रही थीः राजेंद्र राठौड़

रेलवे में कराएं 1250 करोड़ के प्रोजेक्ट स्वीकृत, जयपुर में बनेगा रेलवे कोच कारखाना- बोहरा

रामचरण बोहरा के अनुसार उनके व्यक्तिगत प्रयासों से जयपुर रेलवे में कई नए कार्य करवाए गए. उन्होंने कहा कि बीते 1 साल के भीतर ही करीब 1250 करोड़ रुपए मंजूर कराए. फिर चाहे जयपुर से सवाई माधोपुर दोहरीकरण का प्रोजेक्ट हो या फिर विद्युतीकरण से जुड़ा प्रोजेक्ट. बोहरा के अनुसार जयपुर में जल्द ही 350 करोड़ की लागत से रेलवे कोच बनाने का कारखाना भी लगने वाला है. जिससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा. बोहरा के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट और टर्मिनल के विस्तार को लेकर भी काफी प्रयास किए. काफी कुछ सुविधाएं एयरपोर्ट पर विकसित भी की गई. वहीं नई उड़ानों के लेकर भी उनकी पहल रंग लाई है.

52 लाख रुपये सांसद निधि की राशि बची शेष -बोहरा

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोहरा ने बताया कि विगत साल में उनकी सांसद निधि से खर्च की गई राशि का अधिकतर उपयोग पेयजल के क्षेत्र में किया गया. साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में मूलभूत आवश्यकताओं के विकास में भी काफी पैसा उन्होंने खर्च कराया. उन्होंने बताया कि 52 लाख रुपये की राशि अभी शेष बची है. जिसका उपयोग वो पेयजल सुविधाओं के विस्तार में कराएंगे.

रामगढ़ में आए पानी लेकिन, गहलोत सरकार प्रयास करें तो, हम रहेंगे उनके साथ- रामचरण बोहरा

रामचरण बोहरा के अनुसार रामगढ़ बांध में वापस पानी आए यह उनका सबसे बड़ा सपना है. इस सपने को पूरा करने के लिए वह और प्रदेश के सभी 25 सांसद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रधानमंत्री जी के पास भी जाने को तैयार हैं. लेकिन, जो पहल केंद्र सरकार कर रही है उसमें राज्य सरकार का सहयोग नहीं मिलता. बोहरा ने कहा की राजस्थान नार्थ इस्टर्न कैनाल परियोजना पर केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी है. लेकिन, अब तक राज्य सरकार ने इस दिशा में आगे कोई काम नहीं किया. बोहरा के अनुसार से 37 हजार करोड़ की इस परियोजना से राजस्थान के 13 जिलों को लाभ मिलेगा. यदि रामगढ़ बांध में पानी आता है तो उससे कालका बांध और जमवारामगढ़ बांध में भी पानी आएगा. जिसका सीधा फायदा जयपुर के 10 हजार किसानों को मिलेगा.

पढ़ेंः स्पेशल: कोटा में हर चौथे संक्रमित बुजुर्ग की जान ले रहा है कोरोना

प्रदेश सरकार ने विकास के कई प्रोजेक्ट अटकाए- रामचरण बोहरा

सांसद रामचरण बोहरा पिछले कार्यकाल में भी 5 साल तक जयपुर के सांसद रहे और इस दौरान जयपुर शहर के लिए केंद्र के सहयोग से कई प्रोजेक्ट भी शुरू करवाए गए. जिसमें द्रव्यवती नदी सुंदरीकरण प्रोजेक्ट और रिंग रोड प्रोजेक्ट काफी अहम है. बोहरा के अनुसार यह तमाम प्रोजेक्ट प्रदेश की गहलोत सरकार ने अटका दिए हैं. जिसके चलते ना तो द्रव्यवती नदी सुंदरीकरण प्रोजेक्ट आगे बढ़ पाया और ना ही रिंग रोड का प्रोजेक्ट गति पकड़ पाया. बोहरा के अनुसार इन दोनों ही प्रोजेक्टों का पैसा केंद्र की ओर से दिया जा रहा है. बोहरा ने आरोप लगाया कि पेयजल के लिए भी 14 सौ करोड़ रुपए मंजूर कराए गए. लेकिन, उसमें से प्रदेश सरकार महज 7 सौ करोड़ रुपए ही खर्च कर पाई.

बड़ी का बास बनेगा आदर्श ग्राम, बनाई है डीपीआर- रामचरण बोहरा

सांसद रामचरण बोहरा ने इस कार्यकाल में जयपुर संसदीय क्षेत्र के बाड़ी का बास गांव को आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है. जहां करीब 13 करोड़ रुपए से विकास के कार्य करवाए जाएंगे. इस सिलसिले में रामचरण बोहरा ने ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री सचिन पायलट से भी बात की है. बोहरा के अनुसार इस गांव में विकास के कार्यों को करवाने के लिए डीपीआर भी बनकर तैयार है.

जयपुर. मोदी सरकार के कार्यकाल पार्ट 2 के सांसद अपने 1 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. बीते 1 साल में सांसदों ने अपने क्षेत्र में विकास के कितने काम किए और वह कौन से काम है जो अब तक अधूरे हैं. यह जानना इस समय बेहद जरूरी है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने जयपुर शहर भाजपा सांसद रामचरण बोहरा से खास बातचीत की.

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

रामचरण बोहरा ने भी अपने मौजूदा 1 साल के कार्यकाल में जयपुर शहर संसदीय क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए. रामगढ़ बांध में पानी आ सके ये उनका सबसे बड़ा सपना है. इस सपने को पूरा करने के लिए वे और प्रदेश की सभी 25 सांसद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भी जाने को तैयार है. बशर्ते प्रदेश सरकार इस प्रोजेक्ट को लेकर पहल करें. यह बात ईटीवी भारत से खास बातचीत में रामचरण बोहरा ने कही.

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा से ईटीवी भारत की खास बातचीत
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान बनेगी डीम्ड यूनिवर्सिटी- बोहरा जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने बताया कि बीते 1 साल में उन्होंने प्रयास करके जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाने का प्रपोजल विभाग में चलाया. केंद्र के स्तर पर उसे सैद्धांतिक मंजूरी भी दिलवाई. लेकिन, कोविड-19 महामारी के चलते यह काम बीच में ही अटक गया. बोहरा के अनुसार अगले वित्तीय साल में जयपुर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल जाएगा. बोहरा के अनुसार ऐसा होने पर जयपुर की पूरे देश में एक बड़ी पहचान बन पाएगी और राजस्थान में आयुर्वेद के क्षेत्र में कई नए काम हो सकेंगे.

पढ़ेंः स्थानीय विधायक SHO के स्थानांतरण को लेकर दबाव बना रही थीः राजेंद्र राठौड़

रेलवे में कराएं 1250 करोड़ के प्रोजेक्ट स्वीकृत, जयपुर में बनेगा रेलवे कोच कारखाना- बोहरा

रामचरण बोहरा के अनुसार उनके व्यक्तिगत प्रयासों से जयपुर रेलवे में कई नए कार्य करवाए गए. उन्होंने कहा कि बीते 1 साल के भीतर ही करीब 1250 करोड़ रुपए मंजूर कराए. फिर चाहे जयपुर से सवाई माधोपुर दोहरीकरण का प्रोजेक्ट हो या फिर विद्युतीकरण से जुड़ा प्रोजेक्ट. बोहरा के अनुसार जयपुर में जल्द ही 350 करोड़ की लागत से रेलवे कोच बनाने का कारखाना भी लगने वाला है. जिससे बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा. बोहरा के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट और टर्मिनल के विस्तार को लेकर भी काफी प्रयास किए. काफी कुछ सुविधाएं एयरपोर्ट पर विकसित भी की गई. वहीं नई उड़ानों के लेकर भी उनकी पहल रंग लाई है.

52 लाख रुपये सांसद निधि की राशि बची शेष -बोहरा

ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोहरा ने बताया कि विगत साल में उनकी सांसद निधि से खर्च की गई राशि का अधिकतर उपयोग पेयजल के क्षेत्र में किया गया. साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में मूलभूत आवश्यकताओं के विकास में भी काफी पैसा उन्होंने खर्च कराया. उन्होंने बताया कि 52 लाख रुपये की राशि अभी शेष बची है. जिसका उपयोग वो पेयजल सुविधाओं के विस्तार में कराएंगे.

रामगढ़ में आए पानी लेकिन, गहलोत सरकार प्रयास करें तो, हम रहेंगे उनके साथ- रामचरण बोहरा

रामचरण बोहरा के अनुसार रामगढ़ बांध में वापस पानी आए यह उनका सबसे बड़ा सपना है. इस सपने को पूरा करने के लिए वह और प्रदेश के सभी 25 सांसद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रधानमंत्री जी के पास भी जाने को तैयार हैं. लेकिन, जो पहल केंद्र सरकार कर रही है उसमें राज्य सरकार का सहयोग नहीं मिलता. बोहरा ने कहा की राजस्थान नार्थ इस्टर्न कैनाल परियोजना पर केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी भी दे दी है. लेकिन, अब तक राज्य सरकार ने इस दिशा में आगे कोई काम नहीं किया. बोहरा के अनुसार से 37 हजार करोड़ की इस परियोजना से राजस्थान के 13 जिलों को लाभ मिलेगा. यदि रामगढ़ बांध में पानी आता है तो उससे कालका बांध और जमवारामगढ़ बांध में भी पानी आएगा. जिसका सीधा फायदा जयपुर के 10 हजार किसानों को मिलेगा.

पढ़ेंः स्पेशल: कोटा में हर चौथे संक्रमित बुजुर्ग की जान ले रहा है कोरोना

प्रदेश सरकार ने विकास के कई प्रोजेक्ट अटकाए- रामचरण बोहरा

सांसद रामचरण बोहरा पिछले कार्यकाल में भी 5 साल तक जयपुर के सांसद रहे और इस दौरान जयपुर शहर के लिए केंद्र के सहयोग से कई प्रोजेक्ट भी शुरू करवाए गए. जिसमें द्रव्यवती नदी सुंदरीकरण प्रोजेक्ट और रिंग रोड प्रोजेक्ट काफी अहम है. बोहरा के अनुसार यह तमाम प्रोजेक्ट प्रदेश की गहलोत सरकार ने अटका दिए हैं. जिसके चलते ना तो द्रव्यवती नदी सुंदरीकरण प्रोजेक्ट आगे बढ़ पाया और ना ही रिंग रोड का प्रोजेक्ट गति पकड़ पाया. बोहरा के अनुसार इन दोनों ही प्रोजेक्टों का पैसा केंद्र की ओर से दिया जा रहा है. बोहरा ने आरोप लगाया कि पेयजल के लिए भी 14 सौ करोड़ रुपए मंजूर कराए गए. लेकिन, उसमें से प्रदेश सरकार महज 7 सौ करोड़ रुपए ही खर्च कर पाई.

बड़ी का बास बनेगा आदर्श ग्राम, बनाई है डीपीआर- रामचरण बोहरा

सांसद रामचरण बोहरा ने इस कार्यकाल में जयपुर संसदीय क्षेत्र के बाड़ी का बास गांव को आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है. जहां करीब 13 करोड़ रुपए से विकास के कार्य करवाए जाएंगे. इस सिलसिले में रामचरण बोहरा ने ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री सचिन पायलट से भी बात की है. बोहरा के अनुसार इस गांव में विकास के कार्यों को करवाने के लिए डीपीआर भी बनकर तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.