ETV Bharat / city

आपके घर तक पहुंचने वाला खाना कितना सुरक्षित? देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोरोना महामारी के बीच राजस्थान सरकार की तरफ से दी गई रियायत में खोले गए रेस्तरां का खाना लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. इसके साथ ही आमजन भी अब रेस्तरां में आकर खाना खाने भी लगे हैं, लेकिन अभी भी होटल और रेस्तरां में टेक-अवे सिस्टम ज्यादा चल रहा है. यहां पर पहले की तरह बैठकर या रुककर खाना खाना में अभी आमजन की रुचि नहीं दिखाई दे रही है.

jaipur news, जयपुर न्यूज, जयपुर में खुले होटल, Hotels open in Jaipu
ईटीवी भारत की किचन रिपोर्ट
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:22 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन 5.0 जिसे अनलॉक 1.0 भी कहा जा रहा है. उसके अंतर्गत दी गई रियायत में खोले गए रेस्तरां का खाना लोगों के घर तक पहुंच रहा है. इसके साथ ही कोरोना वायरस की कहर के चलते यहां बैठकर या रुककर खाने की रूचि आमजन में नहीं दिखाई दे रही हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के बीच लोग खाना ऑर्डर करके अपने घरों में ही मंगा रहे हैं. यह खाना कितना सुरक्षित है, यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के पॉश इलाके में से एक होटल जाकर वहां के रेस्तरां के किचन का जायजा लिया.

ईटीवी भारत की किचन रिपोर्ट

जानिए कैसे तैयार हो रहा किचन में खाना

जब टीम किचन में पहुंची तो देखा कि किचन में 4 लोग हैं, जिसमें से 3 शेफ है और एक कर्मचारी जो खाना पैक कर रहा है और उसे सैनिटाइज भी कर रहा है. रेस्तरां के मालिक ने बताया कि खाने को पैक करने के बाद उसके पैकेट को सैनिटाइज किया जाता है, जिससे खाने में किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा ना हो और खाना अच्छे से पकाकर पैककर लोगों को उनके घरों तक डिलीवरी किया जा सके.

पढ़ेंः Reality Check: प्रदेश में खुले होटल्स, ईटीवी भारत ने जाना जयपुर में कैसे हो रही गाइडलाइन की पालना

कम कर्मचारियों के साथ किचन में काम

इसके साथ ही जो कर्मचारी किचन में मौजूद है. हर एक से 2 घंटे में उनका बॉडी का टेंपरेचर भी चेक किया जा रहा है. साथ ही उनको लगातार जागरूक भी किया जा रहा है, कि वह अपने हाथों में ग्लव्स और और बार-बार खुद को और अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें. जिससे इस संक्रमण के फैलने को खतरे से रोका जा सके. इसके साथ ही जो लोग खाना ऑर्डर कर रहे हैं, उनको भी उनके घरों तक स्वच्छ खाना पहुंचाया जा सके. जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सकेगा.

जयपुर. लॉकडाउन 5.0 जिसे अनलॉक 1.0 भी कहा जा रहा है. उसके अंतर्गत दी गई रियायत में खोले गए रेस्तरां का खाना लोगों के घर तक पहुंच रहा है. इसके साथ ही कोरोना वायरस की कहर के चलते यहां बैठकर या रुककर खाने की रूचि आमजन में नहीं दिखाई दे रही हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के बीच लोग खाना ऑर्डर करके अपने घरों में ही मंगा रहे हैं. यह खाना कितना सुरक्षित है, यह जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के पॉश इलाके में से एक होटल जाकर वहां के रेस्तरां के किचन का जायजा लिया.

ईटीवी भारत की किचन रिपोर्ट

जानिए कैसे तैयार हो रहा किचन में खाना

जब टीम किचन में पहुंची तो देखा कि किचन में 4 लोग हैं, जिसमें से 3 शेफ है और एक कर्मचारी जो खाना पैक कर रहा है और उसे सैनिटाइज भी कर रहा है. रेस्तरां के मालिक ने बताया कि खाने को पैक करने के बाद उसके पैकेट को सैनिटाइज किया जाता है, जिससे खाने में किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा ना हो और खाना अच्छे से पकाकर पैककर लोगों को उनके घरों तक डिलीवरी किया जा सके.

पढ़ेंः Reality Check: प्रदेश में खुले होटल्स, ईटीवी भारत ने जाना जयपुर में कैसे हो रही गाइडलाइन की पालना

कम कर्मचारियों के साथ किचन में काम

इसके साथ ही जो कर्मचारी किचन में मौजूद है. हर एक से 2 घंटे में उनका बॉडी का टेंपरेचर भी चेक किया जा रहा है. साथ ही उनको लगातार जागरूक भी किया जा रहा है, कि वह अपने हाथों में ग्लव्स और और बार-बार खुद को और अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें. जिससे इस संक्रमण के फैलने को खतरे से रोका जा सके. इसके साथ ही जो लोग खाना ऑर्डर कर रहे हैं, उनको भी उनके घरों तक स्वच्छ खाना पहुंचाया जा सके. जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.