जयपुर. धरियावद और वल्लभनगर उपचुनाव (Rajasthan By Election) के रण में राजनीतिक दलों में सियासी नूरा कुश्ती तेज हो गई है. आदिवासी क्षेत्र की धरियावद सीट पर बीजेपी के सामने कांग्रेस के साथ-साथ भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) भी एक बड़ी चुनौती है. लेकिन धरियावद सीट पर भाजपा के चुनाव प्रभारी राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) का दावा है कि उपचुनाव में बीटीपी का कोई अस्तित्व नजर नहीं आएगा. राठौड़ ये भी कहते हैं कि मिनी बस की सवारी वाली गहलोत सरकार अगले चुनाव में ऑटो रिक्शा लायक की सवारी लायक भी नहीं बचेगी.
पढ़ें- पूनिया के बयान पर संयम लोढ़ा का पलटवार, कहा- इस्तीफा देकर देख लो खुद की सीट नहीं बचा पाओगे
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने दोनों सीटों पर होने वाले मौजूदा उपचुनाव में भाजपा का कमल खिलने का दावा किया. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अगले 10-15 साल तक कहीं नहीं जाने और अगली बार फिर कांग्रेस की सरकार आने के बयान पर भी तीखा कटाक्ष किया.
बीटीपी अपने राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए आदिवासी और भील जाति का कर रही इस्तेमाल
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ से धरियावद सीट पर भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) की चुनौती से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीटीपी ने केवल जातीय उन्माद के आधार पर कुछ सीटें जीतने का काम किया था, लेकिन अब धीरे-धीरे आदिवासियों को यह बात समझ में आने लगी है कि है पार्टी सिर्फ अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए आदिवासियों और भील जाति का इस्तेमाल कर रही है. राठौड़ ने यह भी कहा कि अब बीटीपी का पहले वाला तीखापन नहीं रहा और निश्चित तौर पर इस उपचुनाव में बीटीपी का कोई अस्तित्व नजर नहीं आएगा.
पढ़ें- 15-20 साल मुझे कुछ नहीं होगा, किसी को दुखी होना है तो हो, सरकार पूरे 5 साल चलेगी - अशोक गहलोत
अगले चुनाव में ऑटो रिक्शा लायक भी नहीं बचेगी गहलोत सरकार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के 5 साल तक उनकी सरकार चलने और अगली बार भी उन्हीं की सरकार बनने के बयान पर भी राठौड़ ने कटाक्ष किया. राठौड़ ने कहा कि ये वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं जिन्होंने पिछले कालखंड में खुद को नंबर वन सीएम घोषित किया था. लेकिन उसके बाद हुए विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) में महज 21 विधायकों पर कांग्रेस सिमट गई. इस बार मिनी बस की सवारी जितने विधायक कांग्रेस के हैं, लेकिन अगले विधानसभा चुनाव में यह ऑटो रिक्शा की सवारी लायक भी नहीं बचेंगे. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जिस प्रकार का बयान 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया वो उनके अभिमान और दंभ को दर्शाता है.
मंत्रिमंडल विस्तार और पुनर्गठन पर होगा विस्फोट
प्रतिपक्ष उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मौजूदा गहलोत सरकार अंतर्द्वंद से घिरी हुई है और इसका खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है. उनके अनुसार अब तक गहलोत अपना मंत्रिमंडल विस्तार भी नहीं कर पाए और न माकन 17 महीने गुजर जाने के बाद अपना फॉर्मूला लागू कर पाए. राठौड़ ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री गहलोत को अपने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई डर नहीं है तो अपने निवास पर कैद होकर वर्चुअल मुख्यमंत्री की उपाधि क्यों ग्रहण किए हुए हैं. जिस दिन मंत्रिमंडल विस्तार या पुनर्गठन हुआ तब संभावित विस्फोट भी सामने आ जाएगा. राठौड़ ने इस दौरान पंचायत राज चुनाव और आगामी 2 विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से आगे रहकर जीतने का दावा किया.