ETV Bharat / city

Exclusive: तेज गेंदबाज आकाश सिंह से ईटीवी भारत की खास बातचीत, कहा- भारतीय टीम में शामिल होना अगला लक्ष्य

author img

By

Published : Feb 16, 2020, 2:57 PM IST

अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे राजस्थान के तेज गेंदबाज आकाश सिंह से ईटीवी ने खास बातचीत की. आकाश सिंह ने कहा है कि वर्ल्ड कप से काफी कुछ सीखने को मिला और अगला लक्ष्य भारतीय टीम में जगह बनाना है.

आकाश सिंह, अंडर 19 वर्ल्ड कप , भारतीय क्रिकेट टीम
आकाश सिंह से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत

जयपुर. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज आकाश सिंह, अपने प्रदेश यानी राजस्थान लौट आये है. जहां जयपुर में ईटीवी ने आकाश सिंह से खास बातचीत की. ईटीवी से बातचीत में आकाश सिंह ने कहा, कि उन्होंने काफी मेहनत की, जिसके बाद उन्हें अंडर-19 विश्वकप खेलने का मौका मिला है. अब अगला लक्ष्य भारतीय टीम में जगह बनाना है.

आकाश सिंह से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत

उन्होंने कहा, कि प्रदेश के खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे है, जिसके फलस्वरूप अब राजस्थान से काफी खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में उनका भी अगला लक्ष्य भारतीय टीम में जगह बनाना है. फिलहाल, आकाश आईपीएल की तैयारियों में भी जुटे चुके हैं. आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.

पढ़ें. 'क्रिकेट कहने के लिए जेंटलमैन गेम रह गया है, हकीकत कुछ और है'

हालांकि U19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल में बंग्लादेश से हार गई थी. लेकिन टीम को फाइनल तक पहुंचाने में तेज गेंदबाज आकाश सिंह का काफी बड़ा योगदान रहा था. उन्होंने U19 वर्ल्ड कप में खेले 6 मैचों में 7 विकट हासिल किए थे.

जयपुर. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज आकाश सिंह, अपने प्रदेश यानी राजस्थान लौट आये है. जहां जयपुर में ईटीवी ने आकाश सिंह से खास बातचीत की. ईटीवी से बातचीत में आकाश सिंह ने कहा, कि उन्होंने काफी मेहनत की, जिसके बाद उन्हें अंडर-19 विश्वकप खेलने का मौका मिला है. अब अगला लक्ष्य भारतीय टीम में जगह बनाना है.

आकाश सिंह से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत

उन्होंने कहा, कि प्रदेश के खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे है, जिसके फलस्वरूप अब राजस्थान से काफी खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल हो रहे हैं. ऐसे में उनका भी अगला लक्ष्य भारतीय टीम में जगह बनाना है. फिलहाल, आकाश आईपीएल की तैयारियों में भी जुटे चुके हैं. आईपीएल में वो राजस्थान रॉयल की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.

पढ़ें. 'क्रिकेट कहने के लिए जेंटलमैन गेम रह गया है, हकीकत कुछ और है'

हालांकि U19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल में बंग्लादेश से हार गई थी. लेकिन टीम को फाइनल तक पहुंचाने में तेज गेंदबाज आकाश सिंह का काफी बड़ा योगदान रहा था. उन्होंने U19 वर्ल्ड कप में खेले 6 मैचों में 7 विकट हासिल किए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.