जयपुर. राजस्थान में कोविड-19 महामारी के संक्रमण के दौरान डीसीपी कावेद्र सिंह सागर के निर्देशानुसार लॉकडाउन के आदेशों की पालना करते हुए अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत झोटवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब को बेचते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
झोटवाड़ा थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया झोटवाड़ा क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब बेचने को लेकर मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी. जिसके तहत टीम गठित की गई. टीम द्वारा लॉकडाउन के दौरान आरोपी राहुल सैनी, कपिल गोयल और शुभम सैनी को अवैध अंग्रेजी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ेंः अंबेडकर जयंती पर किरोड़ी लाल मीणा ने SC/ST के लिए मुख्यमंत्री से की ये विशेष मांग
साथ ही उनके कब्जे से 45 पव्वे अंग्रेजी शराब के जब्त किए गए है. आरोपी लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके बंद होने का फायदा उठाकर तिगूने चौगूने रुपए में शराब बेचकर अवैध रूप से लाभ कमा रहे थे.
डीसीपी कावेद्र सिंह सागर का कहना है कि जयपुर में इन दिनों शराब माफिया काफी एक्टिव हुए हैं. पुलिस को सूचना मिली है, कि कुछ शराब के ठेकेदार शराब माफियाओं के साथ मिलकर शराब की खरीद-फरोख्त में लगे हुए है. वहीं इसके साथ ही बड़ी मात्रा में शराब माफिया द्वारा शराब की तस्करी भी की जा रही है.